The Chopal

Grandfather property: दादा की मौत के बाद पोते-पोती को किस प्रकार मिलेगा संपत्ति में हिस्सा

Property News : जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं. दादा की प्रॉपर्टी का पोता सीधा हकदार नहीं होता है. दादा की प्रॉपर्टी से जुड़ी यह अहम जानकारी है.

   Follow Us On   follow Us on
Grandfather property: दादा की मौत के बाद पोते-पोती को किस प्रकार मिलेगा संपत्ति में हिस्सा

Grandfather Property : देश में जमीन बंटवारे को लेकर स्पष्ट कानून नहीं होने की वजह से जमीन बंटवारे के लाखों मांमले कोर्ट कचहरियों में अटके हुए हैं. देश भर में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद उभरते रहते हैं. दादा की प्रॉपर्टी पर पोते का हक होता है या नहीं. यूपी  में पारिवारिक बंदोबस्त के प्रावधान के माध्यम से बंटवारा कराया जा सकता है.

वसीयत ना होने पर क्या करें 

डॉ लालकृष्ण जो बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के OSD है जानकारी देते हुए बताया कि दादा की प्रॉपर्टी में पोते का सीधा कोई हक नहीं होता है. अगर किसी व्यक्ति की प्रॉपर्टी की कोई वसीयत नहीं है और उसकी मृत्यु होने पर संपत्ति पर पहला हक उसके बेटे और बेटी का होगा. अगर उनकी भी मृत्यु हो जाती है तो प्रॉपर्टी का हकदार पोते और पोती होंगे. किस प्रक्रिया के लिए एसडीएम कोर्ट में एक एप्लीकेशन दर्ज करनी होगी. सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल होने के बाद दाखिल खारिज कराया जा सकता है. 

दादा की प्रॉपर्टी पर पोते का हक  

दादा की प्रॉपर्टी बेदखल होने के बाद भी पोते का हक बना रहता है. दादा की प्रॉपर्टी से जुड़ी यह अहम जानकारी है. माता-पिता अपने नालायक बच्चों को प्रॉपर्टी से बेदखल कर देते हैं.  लेकिन पुश्तैनी प्रॉपर्टी से आप बेदखल नहीं कर सकते. पोते को दादा तथा अन्य किसी पूर्वज की प्रॉपर्टी से बेदखल नहीं किया जा सकता. पुश्तैनी प्रॉपर्टी पर उसका हक बना रहेगा।