The Chopal

India Safe Bank : इन तीन बैंको में सुरक्षित रहेंगा आपका पैसा, कभी नहीं डूबने की गारंटी लेता है RBI

आज के समय में बैंक खाता तो सभी का होता है और ऐसे में सभी अपनी मेहनत की कमाई को बैंकों में जमा रखते हैं ताकि सेफ भी रहे और जरूरत के समय में काम भी आ सके। लेकिन वहीं, लोगों के मन में यह डर बेना रहता है कि अगर बैंक डूब गया तो उनकी मेहनत की कमाई भी डूब जाएगी। आरबीआई (RBI) यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे तीन बैंकों के नाम बताए हैं जो कभी भी नहीं डूब सकते। ये बैंक दुनिया में सबसे सुरक्षित बैंकों में से एक हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं- 

   Follow Us On   follow Us on
India Safe Bank : इन तीन बैंको में सुरक्षित रहेंगा आपका पैसा, कभी नहीं डूबने की गारंटी लेता है RBI

The Chopal : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दावा किया है कि देश में तीन ऐसे बैंक हैं, जो कभी नहीं डूब सकते। इन बैंकों में जमा पैसा किले की तरह सुरक्षित रहता है। RBI का यह दावा देश के करोड़ों लोगों में एक भरोसा जगाता है। साथ ही यह सवाल भी पैदा करता है कि आखिर ऐसी क्‍या चीज है जो इन बैंकों को इतना भरोसेमंद बनाती है और अन्‍य बैंक इन मानकों पर खरे क्‍यों नहीं उतर पाते हैं।

रिजर्व बैंक ने देश के तीन बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमेटिकली इम्पोर्टेंट बैंकों (Domestic Systemically Important Banks D-SIBs) की श्रेणी में डाला है। इसका मतलब है कि एसबीआई, आईसीआईआई और एचडीएफसी बैंक देश की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए सबसे जरूरी बैंकिंग संस्‍थान हैं। मजेदार बात यह है कि इस सूची में एक सरकारी और दो प्राइवेट बैंकों का नाम आता है।

क्‍या है इनकी खासियत

बैंक कर्मचारी राष्‍ट्रीय संगठन के अध्‍यक्ष अश्विनी राणा का कहना है कि इन बैंकों के पास असेट बेस यानी संपत्ति का आधार इतना मजबूत है कि वे किसी भी आर्थिक बोझ को सह सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार होने के साथ ही इन बैंकों के पास लोन से ज्‍यादा असेट हैं। जाहिर है कि इनके डूबने का खतरा किसी भी परिस्थिति में नहीं है, क्‍योंकि लोन के डूबने के बावजूद इनके कामकाज कोई असर नहीं होगा। इन बैंकों का एनपीए भी तेजी से घट रहा है और ज्‍यादातर निवेश सुरक्षित विकल्‍पों में किए गए हैं। इस कारण 3 बैंकों की बैलेंस शीट काफी मजबूत है।

जोखिम को करीब भी नहीं आने देते बैंक

बैंक बाजार डॉटकॉम के बैंकिंग एक्‍सपर्ट हेमंत एआर का कहना है कि SBI, HDFC और ICICI जैसे बैंकों का फंसा हुआ कर्ज काफी कम है। सिर्फ एसबीआई की बात करें तो उसके बांटे कुल कर्ज में एनपीए का हिस्‍सा सिर्फ 0।67 फीसदी है। बैंकों ने अपनी कर्ज वसूली में काफी ग्रोथ हासिल की है। इनकी फाइनेंशियल कंडीशन भी काफी मजबूत है।

ये पढ़ें - Amazon से शॉपिंग करना अब होगा महंगा, इन कंपनी को लगने वाला है बड़ा झटका