The Chopal

NCR की इस सिटी में 500 करोड़ रुपये में हुआ जमीन का सौदा, रियल एस्टेट सेक्टर आएगा उछाल

NCR - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि एनसीआर के इस शहर में जमीन का सौदा 500 करोड़ रुपये में हुृआ है। नीलामी में जमीन खरीदने वाले डेवलपरों में एल्डेको, त्रेहान आइरिस और कॉन्सिएंट शामिल हैं. एल्डेको ने 2.7 एकड़ जमीन ली है, जिसका सौदा 110 करोड़ रुपये में हुआ है।

   Follow Us On   follow Us on
NCR की इस सिटी में 500 करोड़ रुपये में हुआ जमीन का सौदा, रियल एस्टेट सेक्टर आएगा उछाल

The Chopal : दिल्ली-एनसीआर रियल एस्टेट के हिसाब से सबसे महंगे बाजारों में एक है. एक हालिया डील ने इस बात फिर से मुहर लगाई है. यह डील हुई है दिल्ली से सटे गुरुग्राम में, जहां सिर्फ 4 जमीनों के लिए 500 करोड़ रुपये की कीमत मिली है.

एचएसआईआईडीसी ने की जमीनों की नीलामी-

हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) ने हाल ही में गुरुग्राम स्थित 4 भूखंडों की नीलामी की. नीलामी में 4 भूखंडों को 3 डेवलपरों के द्वारा खरीऐ गए. इन भूखंडों पर रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी का डेवलपमेंट होगा. इन जमीनों के एवज में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को नीलामी में करीब 500 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं.

इन 3 डेवलपरों ने किया सौदा-

नीलामी में जमीन खरीदने वाले डेवलपरों में एल्डेको, त्रेहान आइरिस और कॉन्सिएंट शामिल हैं. एल्डेको ने 2.7 एकड़ जमीन ली है, जिसका सौदा 110 करोड़ रुपये में हुआ है. इसी तरह त्रेहान आइरिस ने 190 करोड़ रुपये में 5.08 एकड़ जमीन का और कॉन्सिएंट ने 200 करोड़ रुपये में 5.56 एकड़ जमीन का सौदा किया है.

रियल एस्टेट डेवलपरों की तैयारी-

गुरुग्राम में रियल एस्टेट सेक्टर में बूम आया हुआ है. हाल ही में कई रियल एस्टेट डेवलपरों ने नई लैंड डील की हैं और कई डेवलपर डील करने वाले हैं. हाल-फिलहाल में जमीन खरीदने वाले अन्य डेवलपरों में गोदरेज, एक्सपीरियन, एम3एम और ट्रेवोक शामिल हैं. डीएलएफ, टीएआरसी, सिग्नेचर ग्लोबल और अनंत राज जैसे डेवलपर शहर में नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.

इस कारण डेवलपर खरीद रहे जमीन-

हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और राज्य का शहरी विकास प्राधिकरण एचएसवीपी रेसिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए गुरुग्राम में जमीनों की नीलामी कर रहे हैं. गुरुग्राम में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की डिमांड तेज हो रही है. चाहे अफोर्डेबल सेगमेंट हो या लग्जरी, ओवरऑल हर सेगमेंट में डिमांड में आ रही है. इसी कारण तमाम डेवलपर गुरुग्राम में नए-नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने के लिए जमीनों का सौदा कर रहे हैं.

ये पढ़ें - UP में महिलाओं और बच्चों को मिली बड़ी सौगात, घर बैठे ही करवा ले रजिस्ट्रेशन