LIC of India : LIC की धमाकेदार पॉलिसी, मिलेंगे 28 लाख सिर्फ 200 रूपए इन्वेस्ट करके,जाने अपडेट
THE CHOPAL (New Delhi) - अगर आप भी LIC Policy लेने का प्लान भी बना रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। LIC आपके लिए एक ऐसी पॉलिसी लेकर आया हुआ है, जिसमें आपको पूरे 28 लाख रुपये मिलने वाले हैं। आज के वक्त में पैसा बचाने के लिए LIC एक बेस्ट ऑप्शन भी है। बता दे की इस प्लान का नाम जीवन प्रगति प्लान है, जिसमें आपको 200 रुपये लगाने पर 28 लाख रुपये मिल भी रहे हैं।
क्या है LIC का सुपरहिट प्लान -
LIC की यह खासियत है कि यह भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा के नियमों का पालन करने वाली यह खास पॉलिसी का नाम है- एलआईसी जीवन प्रगति प्लान हैं। बता दे की इसमें आपको सरकार कई प्रकार से मदद भी करती है। इसमें आपको रिस्क कवर भी दिया जाता है। बता दे की इतना ही नहीं, इसमें आपको डेथ बेनिफिट भी मिलेगा, जो हर 5 साल की अवधि पर बढ़ता भी है। बता दे कि यह राशि इस पर निर्भर करती है कि आपकी पॉलिसी कब से एक्टिव भी है। इस पॉलिसी को 12 साल की आयु से शुरू किया जा सकता है। इस योजना के माध्यम से आपको 20 वर्षों तक निवेश करना भी होगा। इसमें निवेशकों को हर दिन 200 रुपये हर दिन के हिसाब से निवेश करना भी होगा।
ALSO READ - सरसो खरीद पर किसानों को राहत, प्रति किसान ज्यादा खरीद करेगी सरकार, इस दिन होगी शुरू
पॉलिसी की खासियत -
1- आपको 5 साल तक पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर बेसिक सम अश्योर्ड का 100 फीसदी भुगतान होगा.
2- बता दे की पॉलिसी के 6 साल से 10 साल के बीच में पॉलिसीधारक की मौत होने पर 125 % 11 से 15 साल के बीच 150 % और 16 से 20 साल के बीच 200 % का भुगतान होगा।
3- बता दे की दुर्घटना लाभ और दिव्यांगता राइडर का लाभ भी मिलेगा।
4- जीवन प्रगति प्लान मैच्योर योजना होने पर आपको को 28 लाख रुपये मिलेंगे.
ALSO READ - बेटी का हक़ : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला पिता की कमाई संपत्ति पर होगा बेटियों का अधिकार, जाने पूरी खबर