The Chopal

Loan Rules : लोन गारंटर बनने से पहले जान लें ये बड़ा बातें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Loan Repayment Rules: आपको बता दें कि बैंक अपने पैसे या संपत्ति को गारंटी के तौर पर रखता है। लेकिन लोन लेने के लिए लोग अक्सर दूसरों के लिए गारंटर बन जाते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि लोन नहीं चुकाने पर भी इसका बुरा असर होता है। 

   Follow Us On   follow Us on
Loan Rules: Know these important things before becoming a loan guarantor, otherwise you will suffer a big loss.

Bank Loan Tips: लोन लेना एक बहुत बड़ी आर्थिक जिम्मेदारी होती है। लोग बैंकों या वित्तीय संस्थाओं से लोन लेते हैं, जैसे कि वाहन खरीदने या एक बिजनेस शुरू करने के लिए। ऐसे में बैंक अपनी संपत्ति या धन को ऋण गारंटी के तौर पर रखती है। लेकिन अक्सर लोग लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए गारंटर बन जाते हैं।

लेकिन, जब लोन लेने वाला व्यक्ति जब पैसे नहीं चुका पाते है तो इसका बहुत बड़ा असर पड़ता है. बैंक लिए गए लोन को ना चुकाने की स्थिती में ऐसे लोगों को लोन डिफॉल्टर घोषित (Loan Defaulter) कर देते हैं. डिफॉल्टर घोषित होने के बाद व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उसके क्रेडिट स्टोर (Credit Score) पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है. उसे भविष्य में कही से भी लोन नहीं मिलता है. इसके साथ ही रखी गए पैसे यहा प्रॉपर्टी (Property) को भी बैंक जप्त करके अपने पैसे वसूल सकती है.

लोन गारंटर पर क्या पड़ता है असर-

आपको बता दें कि लोन ना चुकाने की स्थिति में लोन गारंटर पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ता है. लोन डिफॉल्‍ट होने की हालत में बैंक सबसे पहले लोन की गारंटी लेने वाले व्यक्ति को नोटिस भेजकर संपर्क करने की कोशिश करता है क्योंकि लोन देते वक्त भी बैंक और गारंटर के बीच में एक एग्रीमेंट (Loan Agreement) किया जाता है. इस एग्रीमेंट के मुताबिक अगर लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर लोन नहीं चुकाता है तो लोन गारंटर को बकाया लोन चुकाना होगा. वैसे तो बैंक पहले कर्जदार से ही पैसे वसूलने की कोशिश करती है लेकिन, अगर कर्जदार पैसे नहीं देता है तो फिर लोन डिफॉल्ट (Loan Defaulter) होने की जिम्मेदारी कर्जदार और गारंटर दोनों की होती है.

ये पढ़ें - यह बैंक दे रहा हैं बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज 10.35 फीसदी ब्याज पर 20 लाख का लोन

लोन गारंटर बनने से पहले इस बातों का रखे खास ख्याल-

आपको बता दें कि किसी भी व्यक्ति का लोन गारंटर बनने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि जिस व्यक्ति के लोन के आप गारंटर बनने जा रहे हैं उसे आप अच्छे से जानते हो. इसके साथ ही आप उसकी आर्थिक हालत (Economic Condition) के बारे में सही से जानकारी रखते हो. इसके साथ यह भी चेक करें कि उस व्यक्ति ने पहले कोई भी लोन का डिफॉल्ट ना किया हो. इसके बाथ ही लोन खरीदने से पहले लोन के साथ एक बीमा खरीदने (Policy) के लिए जरूर कहें. इससे भविष्य में कुछ अनहोनी होने पर बचे सारे पैसे बीमा कंपनी भुगतान करेगी. 

ये पढ़ें - Business Tips : बढ़ती मांग का यह बिजनेस करवाएगा लाखों की कमाई