The Chopal

घर के एक कोने में बना ले थोड़ी सी जगह, ये मशीन लगाकर करें दिन रात कमाई

Business Ideas :आजकल हर इंसान नौकरी की बजाए अपना खुद का बिजने करने की सोचता है। परंतु सीमित पूंजी होने की वजह से कुछ लोग अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते। उन लोगों के लिए आज हम एक अच्छा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। मात्र थोड़े से पैस लगाकर आप करोगे रोजाना हजारों रुपए की कमाई।

   Follow Us On   follow Us on
घर के एक कोने में बना ले थोड़ी सी जगह, ये मशीन लगाकर करें दिन रात कमाई

New Business Ideas : यदि कोई भी इंसान नौकरी से ऊब गया है। या तनक में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। और कुछ एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं तो, उनके लिए हम जबरदस्त बिजनेस आइडिया पेश करने वाले हैं। इस बिजनेस को आप अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला है। इसके माध्यम से आप रोजाना हजारों रुपए कमाकर जेब में डाल सकते हैं।

यह बिजनेस टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस है। क्योंकि आजकल है फैशन का दौर है, इसमें हर कोई अलग-थलग दिखाने के लिए अलग-अलग प्रिंट की टी शर्ट पहनना चाहता है। जिस वजह से बाजार में आजकल प्रिंट टी शर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस आपको मालामाल कर सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने में आपको मात्र 70000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसके बाद आप हर महीने 40-50 हजार रुपए कमाई आराम से कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं टी-शर्ट की बिक्री

डिजिटल इंडिया में आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेड काफी चल रहा है। आप अपना ब्रांड बनाकर किसी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए टी-शर्ट की बिक्री कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपके प्रोडक्ट की सेल बढ़ेगी वैसे-वैसे आप अपने इस बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। आप बेहतर क्वालिटी वाली अधिक संख्या में टी-शर्ट की प्रिंटिंग के लिए और ज्यादा महंगी मशीन खरीद सकते हैं।

इस बिजनेस से कितनी हो सकती है कमाई

टी-शर्ट की नॉर्मल प्रिंटिंग मशीन 50 हजार रुपए में मिल जाती है। प्रिंट करने के लिए प्रयोग की जाने वाली सामान्य क्वालिटी की व्हाइट टी शर्ट आपको करीबन 120 रुपए में बाजार में मिल जाएगी। जिस पर प्रिंट करने का खर्चा 1 रूपए से लेकर 10 रूपए के बीच आएगा। अगर आप उससे भी हाई क्वालिटी की प्रिंटिंग करना चाहते हैं तो यह खर्च बढ़कर 20 से 30 तक हो जाएगा। टी-शर्ट को प्रिंट आप उसे 200 से 250 रुपए में आसानी से बेच सकते हैं। अगर कोई बिचौलिया नहीं है तो एक टी-शर्ट पर करीबन 50 फ़ीसदी बचत की जा सकती है।