Railway News: भारतीय रेलवे के बना डाला कमाई का नया रिकॉर्ड, ऐसे कमाए बीते साल से 33 फीसदी ज्‍यादा पैसे

   Follow Us On   follow Us on
Railway News

The Chopal, मध्य प्रदेश: भोपाल रेल मंडल के लिए बड़ी राहत भरी खबर आ रही है। इस वित्‍तीय वर्ष में रेलवे ने मालभाड़े से रिकॉर्ड कमाई भी की है। मालभाड़ा आय पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 33 % ज्यादा हो गई है। बीते वर्ष मालभाड़ा से रेल मंडल ने 835.08 करोड़ रुपए तक की कमाई भी की थी। वहीं, इस वर्ष रेलवे ने 1110.84 करोड़ की कमाई भी की है।

भारतीय रेलवे के वाणिज्य विभाग ने माल परिवहन से जुड़े बड़े और छोटे व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा लागू की गई कई प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी भी दी और अधिक माल की ढुलाई करने के लिए प्रेरित भी किया है।

बीते साल से 33 % अधिक कमाई

भोपाल रेलवे मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक) में मालभाड़ा से 1110.84 करोड़ रुपए तक की आय अर्जित की है। वहीं, बीते साल 835.08 करोड़ रुपए तक की कमाई की थी। जो कि बीते वर्ष से 33.02 % ज्यादा है।

भोपाल मंडल रेल प्रशासन माल और पार्सल यातायात को रेलवे की तरफ आकर्षित करने के लिए माल व पार्सल सेवा से जुड़े ग्राहकों, व्यापारियों को शिकायत रहित सेवा भी प्रदान करता है, साथ ही रेलवे के जरिये माल लदान को बढ़ाने के लिए भी अब और अधिक प्रयास किए जा रहे है।

Also Read Bank Alert: एक से अधिक बैंक खाता रखने वाले करें खबर पर गौर, इस तरह बढ़ सकती है आपकी परेशानी, जानें नियम