SBI के ग्राहकों की हुई चांदी, इस स्कीम का मिलेगा फायदा
SBI Wecare Senior Citizen FD Scheme: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, एसबीआई (State Bank of India), करोड़ों ग्राहकों को एक महत्वपूर्ण सौदा देता है। SBI Wecare सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की अवधि बढ़ी है। 31 मार्च 2024 तक ग्राहकों को अब भी इस स्कीम का लाभ मिलता रहेगा। इस स्कीम में ग्राहकों को सामान्य एफडी की तुलना में अधिक ब्याज मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक ने पहले भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी खास FD योजना को कई बार बढ़ा दिया था।
ये पढ़ें - Delhi के इस एलिवेटेड रोड के लिए जमीन अधिग्रहण काे मिली मंजूरी
मई 2020 में लॉन्च की गई थी स्कीम-
एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम को मई 2020 में शुरू किया गया था और इसकी अंतिम तिथि सितंबर 2020 थी. बाद में यह तिथि कई बार बढ़ाई गई है। वृद्ध लोगों की सावधि जमा पर अधिक ब्याज देने के लिए एसबीआई ने विशिष्ट एफडी योजना शुरू की।
मंथली या तिमाही आधार पर मिलता है ब्याज
सीनियर सिटीजन को इस स्कीम पर 30 बीपीएस (50 बीपीएस के मौजूदा प्रीमियम से ज्यादा) ब्याज का फायदा मिलता है. सावधि जमा के लिए ब्याज का भुगतान मासिक/तिमाही अंतराल पर होता है.
क्या है इस स्कीम की खासियत-
- एसबीआई वी-केयर एफडी खासकर के सीनियर सिटीजन्स के लिए निकाली गई थी.
- SBI Wecare Scheme में आप 5 से 10 साल के लिए टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं.
- एसबीआई की वी-केयर एफडी में बैंक 7.5 फीसदी तक सालाना का ब्याज देता है.
- इसके अलावा सामान्य एफडी में एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को रेगलुर ब्याज से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है.
- इसकी अवधि 7 दिन से 10 साल तक होती है.
ये पढ़ें - पर्सनल लोन को लेकर RBI हुआ सख्त, गाहकों को होगी भारी दिक्कत, बदल गए नियम