The Chopal

किसानों को झटका! यूरिया समेत ये खाद होगी महंगी, उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी सरकार करेगी कम, पढ़े पूरी खबर

   Follow Us On   follow Us on
Fertilizer Subsidy, DAP Subsidy, Subsidy On Fertilizers, Monsoon, Monsoon Rain, Indian Farmer Cabinet Decision, Cabinet Meeting, Mansukh Mandavia, Ashwini Vaishnaw, PLI Scheme, Urea Subsidy, Kharif Season"

The Chopal, नई दिल्ली: देश के किसानों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई, जिसमें खाद पर दी जाने वाली सब्सिडी को लेकर अब बड़ा फैसला किया गया. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने खाद पर सब्सिडी को कम करने का ऐलान अब किया है. इसके बाद सरकार की ओर से साफ किया गया है कि इससे खाद की खुदरा कीमतों पर असर नहीं होगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देने के लिए रसायत एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया इस बैठक के बाद मीडिया के सामने आए. उनके साथ उस समय केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. मनसुख मंडाविया ने किसानों को भरोसा दिलाया कि खरीफ के सीजन में खाद की कीमतें नहीं बढ़ेंगी.

12 करोड़ किसानों को होगा लाभ 

जारी 2023-24 के खरीफ सीजन में केंद सरकार खाद पर कुल 1.08 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी. इसमें यूरिया के लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये और डीएपी और अन्य खाद के लिए 38,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी. इसका सीधा फायदा खरीफ की खेती करने वाले 12 करोड़ किसानों को भी होगा.

ये भी पढ़ें: जूनागढ़ मंडी भाव 18 मई 2023: मूंग, मूंगफली, सोयाबीन, गेहूं, बाजरा, तिल, अरण्डी के भाव 

खाद की MRP रहेगी पहले जितनी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उर्वरकों की दामों में कोई बदलाव नहीं होगा. बता दे कि देश में अभी यूरिया की एक बोरी 276 रुपये की मिलती है. जबकि डीएपी का मूल्य 1,350 रुपये प्रति बोरी है.

खरीफ की फसल अप्रैल से सितंबर के बीच में होती है. इसमें मुख्य तौर पर धान की बुवाई भी होती है जिसके लिए किसान भारी मात्रा में खाद पर निर्भर करते हैं. वहीं दूसरी मुख्य फसल तिलहन की रहती है. इसके लिए भी उर्वरकों की जरूरत अधिक होती है.

ये भी पढ़ें: सिवानी मंडी भाव 18 मई 2023: चना, सरसों, मोठ, मूंग, जौ, ग्वार, बाजरा इत्यादि फसल भाव 

सरकार ने घटाया सब्सिडी का बजट

इससे पहले खबर आई थी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फर्टिलाइजर्स पर न्यूट्रेंट बेस्ड सब्सिडी में 35.36 प्रतिशत की कटौती भी की है. इससे यूरिया से लेकर पोटाश, फॉस्फेट और सल्फर तक, सब उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती करने का अनुमान जताया गया था. इसलिए सरकार ने साफ किया कि फर्टिलाइजर्स की रिटेल कीमत पर कोई भी असर नहीं होगा.