The Chopal

success story : मात्र 2 हजार से शुरू किया ये काम, अब हैं अरबों का मालिक, जाने सफलता की ये कहानी

   Follow Us On   follow Us on
मात्र 2 हजार से शुरू किया ये काम, अब हैं अरबों का मालिक

THE CHOPAL - भारतीय स्टॉक मार्केट की चर्चा राकेश झुनझुनवाला,डॉली खन्ना , विजय केडिया, आशीष कचैलिया और राधाकिशन दमानी जैसे दिग्गजों के बिना अधूरी है। इन निवेशकों ने शेयर बाजार में तब पैसा लगाया जब लोग स्टॉक मार्केट ने निवेश करने से कतराते थे। आज का समय बदल चुका है। अब स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट भी धड़ल्ले से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - Business Idea :अब खत्म होगी नौकरी की टेंशन, मात्र 10000 रुपए से शुरू करे ये शानदार बिजनेस 

स्टॉक मार्केट

आज हम आपको एक ऐसे युवा निवेशक से मिलवाने जा रहे हैं जिसने स्टॉक मार्केट से 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। हम बात कर रहे 24 साल के निवेशक संकर्ष चंदा की। हैदराबाद के संकर्ष चंदा (Sankarsh Chanda) की किस्मत शेयर बाजार ने 7 सालों के अंदर बदल कर रख दी है।

17 साल की उम्र शेयर बाजार में रखा कदम 

संकर्ष चंदा ने शेयर बाजार पर जब विश्वास जताया था तब वो ग्रेजुएशन कर रहे थे। 12वीं पास इस युवा निवेशक ने अपनी इनवेस्टर जर्नी की शुरुआत 2000 रुपये से की थी। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार संकर्ष चंदा तब नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहे थे। संकर्ष के अनुसार उन्होंने शेयर बाजार में 1.5 लाख रुपये का निवेश किया था जोकि 2 साल बाद 12 लाख रुपये हो गए थे।  

पढ़ाई छोड़कर खोली कंपनी 

संकर्ष चंदा अपनी पढ़ाई को अधूरा छोड़कर पूरी तरह से शेयर बाजार पर फोकस करने लगे थे। उन्होंने 8 लाख रुपये से सावर्ट (Savart) या Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited की नींव रखी। कंपनी लोगों को स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड आदि में निवेश को लेकर सलाह देती है। पहले साल Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited ने 12 लाख रुपये, दूसरे साल 14 लाख रुपये, तीसरे साल 32 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 40 लाख रुपये का रेवन्यू जनरेट किया है।