The Chopal

NCR के इस शहर में प्रॉपर्टी सेक्टर में आने वाला है तगड़ा उछाल, सातवें आसमान में पहुंच जाएंगा Property भाव

Noida Property News :दिल्ली-एनसीआर के इस शहर में कई सालों से फ्लैटों की अटकी रजिस्ट्रियां एक बार फिर से शुरू होने जा रही हैं, बताया जा रहा है की इस शहर में रियल एस्टेट सेक्टर में तगड़ा बूम आने वाला है, जिससे प्रोपर्टी की कीमतें सातवें आसमान पर पहुच जाएगी, आइए खबर में जानते है पूरी जानकारी।

   Follow Us On   follow Us on
NCR के इस शहर में प्रॉपर्टी सेक्टर में आने वाला है तगड़ा उछाल, सातवें आसमान में पहुंच जाएंगा Property भाव

The Chopal : दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले हजारों लोगों को होली से पहले बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. योगी सरकार (yogi government) के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण 7000 लोगों को फ्लैट का मालिकाना हक (flat ownership) देने जा रही है. नोएडा के 57 में से 9 प्रोजेक्ट के बिल्डरों ने इसके लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में पैसे भी जमा कर दिए हैं. अब इन फ्लैटों की रजिस्ट्री एक मार्च से शुरू होने जा रही है. बता दें कि नोएडा प्राधिकरण आने वाले दिनों में हर सेक्टर में चौपाल लगा कर इन फ्लैटों की रजिस्ट्री (registry of flats) शुरू कराएगा. नोएडा प्राधिकरण ने कहा है कि 37 बिल्डरों ने बकाया रकम में से 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने की सहमति दे दी है.

बता दें कि हाल ही अमिताभकांत समिति के प्रस्तावों को योगी कैबिनेट से मंजूरी मिली है. इसके बाद से ही नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों के बीच लगातार बैठकें (Frequent meetings between Noida Authority and builders) हो रही हैं. अमिताभकांत समिति ने 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक के काल को कोविड काल मानते हुए बिल्डरों को जीरो पीरियड का लाभ दिया है. समिति के प्रस्ताव को अब तक 37 बिल्डरों ने मंजूरी दे दी है. इनमें से 7 बिल्डरों ने 25 प्रतिशत के हिसाब से 30 करोड़ रुपये जमा भी करा दिए हैं.

फ्लैट मालिकों को मिलेगा अब मालिकाना हक

हालांकि, नोएडा प्राधिकरण ने कहा है कि अभी तक तकरीबन 20 बिल्डरों ने सहमति नहीं दी है. प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो कुल 57 परियोजनाएं हैं, जिनका किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. इसके बावजूद इन बिल्डरों ने तकरीबन 8000 करोड़ रुपये नोएडा प्राधिकरण को नहीं दिए हैं. 37 बिल्डरों ने सहमति दिया है लेकिन, अभी भी 20 बिल्डरों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. इन 20 बिल्डरों से नोएडा प्राधिकरण लगातार संपर्क में है.

इन बिल्डरों के फ्लैट्स की होगी रजिस्ट्री

आपको बता दें कि जिन 7 बिल्डरों ने 30 करोड़ रुपये प्राधिकरण को दिए हैं, उन बिल्डरों के 9 प्रोजेक्ट्स की रजिस्ट्री शुरू होने जा रही है. आईआईटीएमल निम्बस हाइड पार्क, प्रतीक फैडोरा, एपैक्स एथिना, गुलशन होम्स, एक्सप्रेस बिल्डर, एम्स प्रमोटर लिमिटेड, डिवाइन मैडोज, कैपिटल इंफ्रा और होल्डर होम्स के फ्लैट मालिक अब एक मार्च से अपने मकानों का रजिस्ट्री करा सकेंगे.

ये पढ़ें - UP के इन जिलों बारिश और ओले का अलर्ट, सर्दी ने फिर मारी एंट्री