The Chopal

SBI समेत ये 13 बैंक दे रहें FD पर तगड़ा ब्याज, जाने ब्याज दरे

FD News -अगर आप भी एफडी से मोटी कमाई करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे है जो एफडी पर मोटी कमाई करा रहे है... तो ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है एसबीआई समेत 13 बैंकों की ब्याज दरें।  

   Follow Us On   follow Us on
SBI समेत ये 13 बैंक दे रहें FD पर तगड़ा ब्याज, जाने ब्याज दरे

The Chopal : जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. बेस्ट एफडी रेट्स की पेशकश करने वाले बैंक विभिन्न फैक्टर्स और एफडी की स्पेसिफिक टेन्योर के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है.

भारत में कुछ बैंक जो प्रतिस्पर्धी एफडी रेट्स की पेशकश के लिए जाने जाते हैं उनमें शामिल हैं- कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आरबीएल बैंक, डीसीबी बैंक. निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बैंक कभी भी बदलाव कर देते हैं. ऐसे में निवेश से पहले एफडी दरों के बारे में पता कर लेना चाहिए.

13 बैंकों की बेस्ट FD रेट्स-

आरबीएल बैंक- 8.10 फीसदी (18 महीने से 24 महीने)

डीसीबी बैंक- 8 फीसदी (25 महीने से 26 महीने)

इंडसइंड बैंक- 7.75 (1 साल से 1 साल 6 महीने से कम, 1 साल 6 महीने से 1 साल 7 महीने से कम, 1 साल 7 महीने से 2 साल तक)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक- 7.75 फीसदी (549 दिन- 2 साल)

यस बैंक- 7.75 फीसदी (18 महीने < 24 महीने)

पंजाब एंड सिंध बैंक- 7.40 फीसदी (444 दिन)

कोटक महिंद्रा बैंक- 7.40 फीसदी (390 दिन से 23 महीने से कम)

पंजाब नेशनल बैंक- 7.25 फीसदी (400 दिन)

बैंक ऑफ बड़ौदा- 7.25 फीसदी (2 साल से ज्यादा और 3 साल तक)

एचडीएफसी बैंक- 7.25 फीसदी (18 महीने से < 21 महीने)

आईसीआईसीआई बैंक- 7.20 फीसदी (15 महीने से < 18 महीने)

आईसीआईसीआई बैंक- 7.20 फीसदी (18 महीने से 2 साल)

एक्सिस बैंक- 7.20 फीसदी (17 महीने < 18 महीने)

एसबीआई- 7 फीसदी (2 साल से 3 साल से कम)

बैंक डिपॉजिट्स पर मिलता है 5 लाख रुपये तक इंश्‍योरेंस कवर-

अगर आप बैंक के ग्राहक हैं तो आपको ये जरूर मालूम होना चाहिए कि अगर आपका बैंक डिफॉल्‍ट करता है या डूब जाए तो आपको बैंक डिपॉजिट पर 5 लाख रुपये तक का इंश्‍योरेंस कवर मिलता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी डीआईसीजीसी (DICGC) देश के बैंकों का इंश्योरेंस करता है.

ये पढ़ें - Kanpur News : कानपुर आउटर रिंग रोड का इन 10 गावों को मिलेगा फायदा, बेहद खास है ये योजना