The Chopal

क्यों लगी है सोने क भाव मे आग? खरीदने वालों के लिए हुई परेशानी

Gold Siver Price :बुलियन मार्केट में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही. त्योहारी सीजन में बढ़ते सोने के भाव ने टेंशन बढ़ा दी है. MCX पर सोने और चांदी के रेट्स में तेजी है. बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते दोनों को सपोर्ट मिल रहा.
   Follow Us On   follow Us on
क्यों लगी है सोने क भाव मे आग? खरीदने वालों के लिए हुई परेशानी

The Chopal, Gold Siver Price : बुलियन मार्केट में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही. त्योहारी सीजन में बढ़ते सोने के भाव ने टेंशन बढ़ा दी है. MCX पर सोने और चांदी के रेट्स में तेजी है. बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते दोनों को सपोर्ट मिल रहा. भारतीय बाजारों के साथ ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी के रेट बढ़ गए हैं. 

घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव चढ़ गया है. MCX पर सुबह सवा दस बजे के आसपास सोना 71555 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा, जोकि शुरुआती कारोबार में 71555 रुपए प्रति 10 ग्राम के हाई तक भी पहुंचा. चांदी का रेट भी चढ़ गया है, जोकि 82880 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही. इससे पहले सोमवार को चांदी पहली बार 82100 रुपए के रिकॉर्ड लेवल के पार निकला. 

ग्लोबल मार्केट में भी चमका सोना

इस साल तुर्कीए, भारत, चीन, कज़ाखिस्तान समेत कुछ पूर्वी यूरोपियन देशों के सेंट्रल बैंक लगातार सोना खरीद रहे. जून में फेड पॉलिसी में ब्याज दरें घटने की उम्मीद है. साथ ही सुरक्षित निवेश की मांग भी बढ़ी है. इन सब ट्रिगर्स से सोने को सपोर्ट मिल रहा. कॉमैक्स पर सोना पहली बार 2,373 डॉलर प्रति ऑन्स के पास पहुंचा. चांदी भी 28.31 डॉलर प्रति ऑन्स के आसपास ट्रेड कर रही.