Chanakya Niti: ऐसे 3 जहर समान लोगों से फटाफट बना लें दूरी! नहीं तो जिंदगी में होगा नाश

   Follow Us On   follow Us on
Chanakya Niti

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने जीवन में तीन लोगों से दूरी बनाने को कहा है. ये तीन लोगों को अगर जिंदगी से निकाल दिया जाए तो इंसान को सुखी होने से कोई नहीं रोक सकता है. आचार्य चाणक्य ने ऐसे तीन लोगों के साथ रहना मृत्यु के समान बताया है. ये तीन लोग चरित्रहीन स्त्री, आत्ममुग्ध इंसान और हमेशा दुखी रहने वाला इंसान है.

मौत की समान है रहना, 

आचार्य चाणक्य ने जीवन में तीन लोगों से दूरी बनाने को कहा है. ये तीन लोगों को अगर जिंदगी से निकाल दिया जाए तो इंसान को सुखी होने से कोई नहीं रोक सकता है. आचार्य चाणक्य ने ऐसे तीन लोगों के साथ रहना मृत्यु के समान बताया है. ये तीन लोग चरित्रहीन स्त्री, आत्ममुग्ध इंसान और हमेशा दुखी रहने वाला इंसान है. 

चरित्रहीन पत्नी से नुकसान, 

आचार्य चाणक्य की नीति कहती है कि घर में दुष्ट पत्नी हो तो आपका सुखमय जीवन मौत के समान लगने लगता है. जिस घर में ऐसी स्त्री निवास करती है, वह घर नरक के समान हो जाता है. ऐसे घर में हमेशा कलह, झगड़ा होते रहता है, जिससे इंसान की जिंदगी बर्बाद हो जाती है.

ऐसे लोगों से दूर रहें, 

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, हमेशा दुखी रहने वाले लोगों से सौ कदम की दूरी बना कर रखना चाहिए. ऐसे लोग दूसरों की खुशी से घृणा करते हैं और मन ही मन उनके लिए बुरा भाव भी रखते हैं. इसलिए अगर आप ऐसे लोगों से दूरी नहीं बनाएंगे तो आपका जीवन हमेशा नकारात्मक वातावरण में चले जाएगा, क्योंकि ये सिर्फ दुखी होने का दिखावा करते हैं.

मुर्ख इंसान, 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी आत्ममुग्ध या मूर्ख की मदद करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. ऐसे लोग आपको हमेशा हराने की कोशिश करते हैं. अगर आप इन लोगों का कुछ भला भी करते हैं तो ये लोग फिर भी घमण्‍ड में ही रहते हैं और आपको हर दम नीचा दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 

यहां बताई गई जानकारी सामान्य मान्यताओं एवं जानकारियों पर आधारित है. The Chopal वेबसाइट इसकी पुष्टि नहीं करती,

Also Read: Dal Mandi Bhav Indore:  मूंग दाल के दाम में उछाल, जानें दाल-दलहन व सभी किस्म के चावलों का ताजा मंडी भाव