Cm Flying Raid : सीएम फ़्लाइंग ने मारा छापा, पाउडर से नकली दूध बना सिरसा में कर रहे थे सप्लाई
The Chopal , Fatehabad
Cm Flying Raid : सीएम फ्लाइंग ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहाबाद से महज 10 किलोमीटर दूर गांव अहलीसदर में नकली दूध बनाने का भांडाफोड़ किया है.टीम को यहां से नकली पाउडर, यूरिया व ग्लूकोज आदि की बोतले बरामद हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से करीब 6 क्विंटल दूध बरामद किया है.फूड इंस्पेक्टर ने दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है.अब जब रिपोर्ट आएगी तब आरोपित पर कार्रवाई भी की जाएगी.
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव अहलीसदर निवासी श्यामचंद बड़े स्तर पर दूध की सप्लाई करता है. ऐसे में उनके पास इतने पशु भी नहीं है कि यह दूध आता कहां से है. मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग से एएसआई सुशील कुमार, एएसआई रणबीर सिंह, एसआई नाहर सिंह, एएसआई विपन, एसई अनिल व फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
सुबह 6 बजे मारा छापा
टीम के पास सूचना थी कि श्याम चंद सुबह दूध सप्लाई करने के लिए जाता है.इसी पर टीम ने मंगलवार सुबह 6 बजे छापामार कार्रवाई की.टीम ने जब घर पर छापामारा तो हैरान रह गई.घर के अंदर नकली दूध तैयार करने के सभी प्रोडेक्ट आदि भी मिले.
टीम ने मौके से 6 क्विंटल दूध बरामद किया.जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह दूध वह केवल सिरसा में सप्लाई करता था.टीम ने मौके से ग्लूकोज की बोतलें, यूरिया व अमूल का नकली पाउडर बरामद किया है।
जिससे वह यह दूध तैयार करता है.टीम की माने तो प्राथमिक दृष्टि से यह नकली दूध है.लेकिन फिर भी इसकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए.जैसे ही सैंपल रिपोर्ट आती है तो कार्रवाई की जाएगी.वहीं घर से जो सामान बरामद किया है उसे जब्त कर लिया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामार कार्रवाई की गई.सूचना मिली थी कि गांव अहलीसदर में श्याम चंद बड़े स्तर पर दूध का कारोबार कर रहा है.इसी आधार पर कार्रवाई की तो मौके से 6 क्विंटल दूध बरामद हुआ.वहीं यूरिया, ग्लूकोज व अन्य सामान भी बरामद हुआ है.दूध के सैंपल भेज दिए है, रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. Cm Flying Raid सुशील कुमार एएसआई सीएम फ्लाइंग.
‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पर रजिस्ट्रेशन की सरकार ने निर्धारित की यह अंतिम तारीख, देखें