The Chopal

Cotton Farming : कपास उत्पादक किसानों के लिए विभाग ने जारी की एडवाइजरी, देखें आवश्यक दिशा निर्देश

The Chopal , Haryana Cotton Farming : मानसून की बारिश में 14 दिनों की देरी के चलते उत्तर भारत गर्मी की तगड़ी मार झेल रहा हैं. लेकिन अब कुछ इलाकों में हुई बारिश से तापमान में कमी आई है. जुलाई माह में मानसून की आहट शुरू हो जाती हैं. जिसके चलते कृषि विभाग ने कपास
   Follow Us On   follow Us on
Cotton Farming : कपास उत्पादक किसानों के लिए विभाग ने जारी की एडवाइजरी, देखें आवश्यक दिशा निर्देश

The Chopal , Haryana 

Cotton Farming : मानसून की बारिश में 14 दिनों की देरी के चलते उत्तर भारत गर्मी की तगड़ी मार झेल रहा हैं. लेकिन अब कुछ इलाकों में हुई बारिश से तापमान में कमी आई है. जुलाई माह में मानसून की आहट शुरू हो जाती हैं. जिसके चलते कृषि विभाग ने कपास उत्पादक किसानों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसके अंतगर्त किसानों को दोमट मिट्टी में बारी बारिश के बाद ही यूनिया का छिड़काव करने की सलाह दी गई है.

Cotton Farming : कपास उत्पादक किसानों के लिए विभाग ने जारी की एडवाइजरी, देखें आवश्यक दिशा निर्देश
नरमा/कपास की फसल

वहीं रेतीली मिट्टी में उगाए गए कपास में यूरिया का आधे बैग का ही छिड़काव करें. इसके अतिरिक्त बरसात के बाद कपास की बेहतर ढंग से निराई व गुड़ाई करने का काम करें. विभाग ने एडवाइजरी में किसानों का आह्वान किया गया है कि वे खुद से सिंचाई न करे और कुछ दिनों तक बरसात का इंतजार करे. Cotton Farming

दिल्ली हरियाणा के मौसम का सुरतेहाल,

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में रविवार से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक मानसून सक्रिय होना शुरू हो गया है और हरियाणा में अगले 3 से 4 दिनों तक अच्छी बरसात की सम्भावना बनी हुई है. काफी तादाद में ऐसे किसान भी शामिल हैं, जो पहली बार कपास की खेती कर रहे हैं. ऐसे में मानसून के दौरान कपास की फसल सुरक्षित रह सके, इसके लिए किसानों को विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है.

खेतों से चोरी किए 15 इंजन, पानी की मोटरें व पंखे बरामद, 3 चोर दबोचे गए