The Chopal

नहीं रहे देश के महान धावक मिल्खा सिंह, आज शाम होगा अंतिम संस्कार,

देश के महान धावक मिल्खा सिंह का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. कोरोना के पीड़ित के निधन की खबर से पूरे देश में शोक का लहर है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत में सुधार हुई थी. परंतुअचानक से ऑक्सीजन का
   Follow Us On   follow Us on
नहीं रहे देश के महान धावक मिल्खा सिंह, आज शाम होगा अंतिम संस्कार,

देश के महान धावक मिल्खा सिंह का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. कोरोना के पीड़ित के निधन की खबर से पूरे देश में शोक का लहर है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत में सुधार हुई थी. परंतुअचानक से ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद उनको सांस लेने में तकलीफ हुई और देर रात इस महान हस्ति के निधन की खबर आई.

नहीं रहे देश के महान धावक मिल्खा सिंह, आज शाम होगा अंतिम संस्कार,
देश के महान धावक मिल्खा सिंह

पीटीआई के अनुसार शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर मिल्खा सिंह ने आखिरी सांस ली. 91 साल के मिल्खा 17 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. भारत के इस महान धावक को दुनियाभर में फ्लाइंग सिख के नाम से जाना जाता है. भारत के लिए कॉमनवेल्थ में सबसे पहला गोल्ड मेडल जीतने का कमाल मिल्खा जी ने ही किया था. इसके अलावा एशियन गेम्स में इस महान धावक के नाम 4 गोल्ड मेडल भी थे. ओलंपिक में भारत की तरफ से कांस्य पदक जीतने से चूके मिल्खा को भारत के सबसे महान और चमकदार एथलीट के तौर पर जाना जाता है.

बीते दिनों मिल्खा सिंह कोरोना नेगेटिव आ गए थे लेकिन एकदम से उनकी तबियत नाजुक होने लगी तो उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती किया गया था. मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे सेक्टर 25 चंडीगढ़ में किया जाएगा.

आंतकियों के कब्जे में हरियाणा का लाल, परिवार लगा रहा सरकार से गुहार