The Chopal

भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20 आज होगा, जानिए मैच का समय , पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11 के बारे में

   Follow Us On   follow Us on
t20

The Chopal, New Delhi: भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैच का नतीजा सीरीज का रिजल्ट तय करेगा. अभी तीन मुकाबलों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में टीम इंडिया पर श्रीलंका से पहली बार अपने घर में सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. भारत ने 4 साल पहले 2019 में अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज गंवाई थी. तब उसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था. उसके बाद से भारत ने अपने घर में लगातार 11 सीरीज जीती हैं.

यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह श्रीलंका से लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीत जाएगी. यदि हार्दिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम हारती है, तो वह पहली बार सीरीज गंवा देगी. दोनों टीमों ने भारत में अब तक 5 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं. 4 भारत ने जीती हैं, एक बराबर रही है.

पिछले 6 साल से नहीं हारा है भारत

भले ही टीम इंडिया सीरीज का दूसरा मुकाबला गंवा बैठी हो, लेकिन राजकोट के मैदान का रिकॉर्ड उसके पक्ष में नजर आ रहा है. भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 6 साल से नहीं हारी है. उसने यहां कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इनमें तीन में जीत और एक में हार मिली है. भारत को 2017 में यहां न्यूजीलैंड ने 40 रनों से हराया था. इस मैदान पर भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल है. यहां दोनों टीमें वनडे मैच खेल चुकी हैं.

इस रिकॉर्ड पर रहेगी नजर

3 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल (88 विकेट) भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल के टॉप विकेट टेकर बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) के नाम है.

पिच रिपोर्ट 

राजकोट की सपाट पिच पर एक और हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि अब तक के परिणाम चेज करने वाली टीम के पक्ष में रहे हैं.

वेदर रिपोर्ट

राजकोट में शनिवार शाम को आसमान साफ रहेगा और ठंड रहेगी. मैच के दौरान तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

दोनों टीमों की पॉसिबल-11

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक.

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असलंका, भनुका राजपक्षे/सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा.

Read Also: क्या सीरीज जीतने के लिए हार्दिक करेंगे बदलाव? तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11