The Chopal

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार फाइनल जीती और 5 बार उप-विजेता, देखें कौनसी टीम कब जीती आईपीएल खिताब

IPL Winner List Year 2008 to 2024: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है. अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा दबदबा रहा है. उन्होंने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है तो पांच बार फाइनल तक का सफर तय किया है. इसके अलावा इस मामले में मुंबई भी पीछे नहीं है.
   Follow Us On   follow Us on
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार फाइनल जीती और 5 बार उप-विजेता, देखें कौनसी टीम कब जीती आईपीएल खिताब

IPL Winners List all Season: दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2025 से हो चुकी है. अब तक तीन मुकाबले हुए हैं. जिनमें से पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल वही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भी एक-एक मुकाबला खेला जा चुका है. इन दोनों ही मुकाबले में एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया है. हम आपको यहां बताएंगे कि 2008 से जब आईपीएल शुरू हुआ तब से अब तक कितनी टीमों ने फाइनल मुकाबला जीतकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है.

आईपीएल के 17 सीजन में फाइनल विजेता

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था. उसे समय में सबसे पहला आईपीएल जितने में राजस्थान रॉयल्स ने कामयाबी हासिल की थी. इसके बाद से अब तक राजस्थान रॉयल्स ने कोई आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. कुल 17 आईपीएल सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5-5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है. आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स का योगदान सबसे बेहतर है उन्होंने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है और पांच बार फाइनल तक पहुचने सफर तय किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम 10 आईपीएल फाइनल में कप्तानी करने का एक बेहतरीन रिकार्ड भी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस अभी पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. इसके अलावा मुंबई टीम एक बार उपविजेता भी रही है. इस मामले में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का है. उन्होंने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद गुजरात टाइटंस जो की एक बार आईपीएल खिताब जीती है वही सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स भी एक-एक बार आईपीएल ख़िताब की विजेता रही है.

IPL कब-कब जीती कौनसी टीमें 

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और साल 2008, 2012 2013, 2015 और 2019 में आईपीएल की उपविजेता टीम भी रही है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस भी साल 2013, 2015, 2017, 2019, और 2020 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस साल 2010 में आईपीएल की उप-विजेता टीम रही है. तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स जो साल 2012, 2014, 2024 में आईपीएल की विजेता टीम रही. गुजरात टाइटंस साल 2022, सनराइजर्स हैदराबाद साल 2016, डेक्कन चार्जर्स साल 2019 और राजस्थान रॉयल्स साल 2008 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.