RCB Vs CSK : बीच मैदान ही कोहली और दीपक चाहर के बीच धक्का-मुक्की, फिर मारा बैट! ये है पूरा मामला
RCB vs CSK: आईपीएल 2024 का आगाज कल से हो गया हैं। कल खेले गए आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले विराट कोहली और दीपक चाहर के बीच का एक वीडियो वायरल हो गया है। RCB vs CSK मुकाबले में दीपक चाहर को कोहली धक्का मरते हुए दिखे हैं। चलो जानते हैं क्या है इस वीडियो का पूरा सच-

RCB vs CSK: भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि विराट कोहली रन भागते हुए दीपक चाहर से आगे निकल गए। कोहली रन मारते जा रहे थे, जबकि विराट के पीछे-पीछे दीपक चाहर चलते जा रहे थे। विराट ने लाइन पार करते हुए दीपक चाहर को धक्का देते हुए पीछे से हल्के हाथ से एक बैट भी मारा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में है। चलिए पूरा मामला बताते हैं।
क्या है पूरा माजरा
आरसीबी और चेन्नई का मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला गया था। यह वाकिया मैच के दौरान हुआ जब दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच, हालांकि, यह सिर्फ एक मजाक था। कोहली ने मजाक में दीपक चाहर को पहले धक्का दिया, फिर हल्के हाथ से पीछे से एक बैट मारा। इसके बाद विराट कोहली और दीपक चाहर दोनों हंसने लगे।
ये पढ़ें - Love affair : पति नहीं आता था करीब, बनाता था कई बहाने , महिला ने की थाने में शिकायत
बेंगलुरु के लिए अभी भी सूखा
जानकारी के लिए बता दे की RCB को चेपॉक के मैदान आठवीं बार हार का मुह देखना पड़ा। बेंगलुरु की टीम 2008 के बाद इस मैदान पर अभी तक जीत नहीं पाई है। इस मैदान पर कुल 9 मैच खेले गए हैं, इनमें से बेंगलुरु को सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि चेन्नई की टीम ने 8 मैच जीते हैं। 16 साल से बेंगलुरु इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत पाई है। यह बेंगलुरु का शर्मनाक रिकॉर्ड है।
— Media (@DakMedia_) March 23, 2024
RCB को मिली करारी हार
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से हराया है। इस मैच में बेंगलुरु की ओर से अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन पारी खेली। आरसीबी की टीम मुसीबत में थी, तब रावत ने 48 रनों और कार्तिक ने 38 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों की इस पारी ने आरसीबी को 173 का स्कोर दिलाया। इसके बावजूद, सीएसके ने इस लक्ष्य को आसानी से पूरा किया और टूर्नामेंट को जीत के साथ शुरू किया।
ये पढ़ें - Delhi में यहां होगा एक और नए अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड का निर्माण, हर राज्य के लिए मिलेगी लग्जरी बसें