CSK Vs RCB में आज किसका पलड़ा रहेगा भारी, देखें दोनों टीमों में हार-जीत के सभी आंकड़े

CSK vs RCB all match result: आईपीएल 2025 का आठवां मैच आज 28 मार्च 2025 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम के बीच होने जा रहा है. आरसीबी ने अब तक आईपीएल में कोई भी खिताब नहीं जीता है. लेकिन उन्होंने कई बार चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है. अपने आप में आज का मुकाबला बहुत बड़ा है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. इसके अलावा सीएसके का अपने होम ग्राउंड चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भी बेंगलुरु के खिलाफ पूरा दबदबा रहा है. आरसीबी पिछले कुछ सालों से यहां जीत नहीं पाई है. परंतु आरसीबी में बेहतर बॉलर और बैट्समैन को देखते हुए इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता.
एक-एक मुकाबला जीती दोनों टीमें
अभी के आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक एक-एक मुकाबला जीत चुकी है. दोनों ही टीमों ने जीत के साथ शुरुआत की है. जिससे यह माना जा सकता है कि आज का मुकाबला बेहद ही खास होने वाला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल का खिताब जीतने के लिए इस बार पूरा दम-खम से प्रयास करेगी. आईपीएल 2024 के दौरान चेन्नई के स्टेडियम में एक चुनौती पूर्ण मुकाबला हुआ था. इस दौरान 150 से 165 का टारगेट सुरक्षित माना जा सकता था. परंतु इस दौरान पिच से स्पिनर्स को भरपूर मदद मिली और उन्होंने 9 विकेट लिए थे. हो सकता है आज इसी तरह की पिच का इस्तेमाल हो. इस तरह की परिस्थितियों में फायदा उठाने के लिए आरसीबी के पास ज्यादा अनुभवी स्पिनर नहीं है.
CSK और RCB का चेन्नई स्टेडियम में प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर अब तक 72 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 52 मुकाबले में जीत हासिल की है. 20 मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके का चेपॉक स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर 226 रन है. वहीं न्यूनतम स्कोर 82 रन है. इसके अलावा इसी मैदान पर बेंगलुरु का सर्वाधिक स्कोर 218 रन है और न्यूनतम स्कोर 70 रन है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से चेन्नई ने 21 मुकाबलों में जीत हासिल की है और बेंगलुरु को 11 मुकाबले में जीत मिली है. वही एक मैच का कोई नतीजा नहीं रहा. चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में 9 बार सीएसके और बेंगलुरु के मैच हुए हैं. जिसमें से 8 बार सीएसके ने जीत हासिल की है. एक मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता है.