नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘अडानी एंड’ पर छिड़ा बवाल, ट्विटर यूजर्स बोले गुजरात का नाम भी बदलोगे क्या?
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व के सबसे बड़े और अत्याधुनिक सुविधा वाले क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. और इसका नाम अब सरदार पटेल स्टेडियम की जगह देश के प्रधानमंत्री के नाम पर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ किया गया है,
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा, ”इस स्टेडियम की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी जब वह गुजरात के सीएम थे, वह उस समय गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे यह स्टेडियम पर्यावरण के अनुकूल विकास का एक उदाहरण है.
और साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ”हमने इसका नामकरण देश के प्रधानमंत्री के नाम पर करने का फैसला किया है. यह मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था.”इसके साथ ही स्टेडियम में एक छोर का नाम ‘अडानी पवेलियन एंड’ और दूसरे छोर का नाम ‘रिलायंस एंड’ रखा गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. अब फैंस ये सवाल पूछने लगे हैं कि क्या स्टेडियम के बाद अब गुजरात का भी नाम बदलोगे क्या?
Sardar Patel Airport is now Adani Airport
Sardar Patel Stadium is now Narendra Modi Stadium
What's Next? Rename Gujarat?
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) February 24, 2021
Oh! Narendra Modi Stadium? That's why the match is starting not at A.M., but at P.M. #MoteraCricketStadium
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) February 24, 2021
Motera Stadium renamed to Modi stadium.
Please look at the bottom right of both the pics
Pic 1 : Adani End
Pic 2 : Reliance End#HumDoHumareDoKiSarkar pic.twitter.com/RCC5rtMeJG— Luv Datta लव दत्ता #INC
(@LuvDatta_INC) February 24, 2021
In #NarendraModiCricketStadium bowlers bowling from Reliance End and Adani End
pic.twitter.com/EJtQRsIKxk
— Ravinder Singh (@RvSinghofficial) February 24, 2021
सौर ऊर्जा संचालित सोलर पंप बने किसानों के लिए गले की हड्डी , जानिए पूरा मामला

(@LuvDatta_INC) 
