The Chopal

पति की बजाए नई-नवेली दुल्हन के साथ देवर ने मनाई सुहागरात, बोला बड़ा भाई को…

हनुमानगढ़– राजस्थान में महिलाओं परअत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक ऐसी ही हैवानियत भरी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा . यहां एक नवविवाहिता ने अपने ही देवर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप
   Follow Us On   follow Us on
पति की बजाए नई-नवेली दुल्हन के साथ देवर ने मनाई सुहागरात, बोला बड़ा भाई को…

हनुमानगढ़– राजस्थान में महिलाओं परअत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक ऐसी ही हैवानियत भरी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा . यहां एक नवविवाहिता ने अपने ही देवर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति नपुसंक है. ससुराल पक्ष के सभी लोगों की सहमति से उसके देवर को उसके पास भेजा गया था. उसके बाद देवर ने शादी की पहली रात उसके साथ रेप किया.

पति की बजाए नई-नवेली दुल्हन के साथ देवर ने मनाई सुहागरात, बोला बड़ा भाई को…पुलिस के मुताबिक मामला हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना इलाके से जुड़ा है. पीड़िता ने अपनी एफआईआर में बताया है कि 11 दिन पहले ही 13 मार्च को उनकी शादी हुई थी. पीड़िता आरोप ने आरोप है कि जब वह अपनी ससुराल आई तो पहली रात को उनके पति की जगह उसका देवर उनके पास पहुंचा और उसने रेप किया. यह बात जब उसने अपने ससुराल पक्ष को बतायी तो उन्होंने इस बात पर सहमति जताई. नवविवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है और ससुराल पक्ष की सहमति से उसके देवर सुनील ने उससे रेप किया है.

पत्ति पर नपुंसक होने के आरोप की होगी जांच
महिला की शिकायत पर रावतसर पुलिस ने पीडिता के देवर और ससुराल पक्ष के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. रावतसर पुलिस के सर्किल ऑफिसर रणवीर मीणा के मुताबिक इस मामले में ससुराल पक्ष द्वारा सहयोग करने पर सामूहिक दुष्कर्म का ही मामला बनता है. चाहे रेप नवविवाहिता के देवर ने ही किया हो लेकिन उसके सहयोगी भी रेप के आरोपी हैं. रावतसर थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है. पुलिस पूरे मामले की जांच में करने मे जुटी है. पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा. नवविवाहिता की ओर से पति पर नपुंसक होने के लगाये गये आरोपों की भी जांच भी करवाई जाएगी.

हरियाणा एवं राजस्थान की कुछ चुनिंदा मंडीयों में आज का नरमा, कपास और अनाज भाव देखें,