माँ ने ही सुपारी देकर मरवा दिया अपने 25 साल क़े बेटे को, जानिए पूरी खबर

ऐसा माना जाता है कि इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है. धरती पर मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है .एक मां ही जब अपने बेटे कि कातिल बन जाये तो किस पर विश्वास किया जाये. राजस्थान के जिला भरतपुर से एक संसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक बेटे
   Follow Us On   follow Us on
माँ ने ही सुपारी देकर मरवा दिया अपने 25 साल क़े बेटे को, जानिए पूरी खबर

ऐसा माना जाता है कि इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है. धरती पर मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है .एक मां ही जब अपने बेटे कि कातिल बन जाये तो किस पर विश्वास किया जाये. राजस्थान के जिला भरतपुर से एक संसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक बेटे की मां ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते बेटे को सुपारी किलरों से मरवा दिया. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव ओल कि रहने वाली महिला गीता लुहार ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने ही इकलौते पुत्र 25 वर्षीय जीतेन्द्र लुहार की 3 लाख रुपये देकर सुपारी किलर से मरवा दिया. पुलिस ने आरोपी महिला और दो सुपारी किलरों को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है. जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

माँ ने ही सुपारी देकर मरवा दिया अपने 25 साल क़े बेटे को, जानिए पूरी खबरजानकारी अनुसार बता दे कि यह मामला चिकसाना थाना मे आया जहां पर पिछले 20 मार्च को बागई गांव के खेतों में एक युवक का शव पड़ा मिला. जिसके सिर मे गोली लगने के कारण मौत हो गयी थी और मरने वाले लड़के के चाचा राधाचरण लुहार द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की आरोपी मां गीता लुहार और दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा कि एक शव खेतों बरामन्द किया गया था. हत्या कि जाँच के दौरान पता चला कि मृतक की मां और बेटे के बीच प्रॉपर्टी का विवाद था.जिसके चलते आरोपी महिला ने सुपारी देकर बेटे कि हत्या करवा दी.

बता दे कि शॉर्प शूटर छविराम और महेंद्र ठाकुर ने 20 मार्च को जितेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी. 21 मार्च की सुबह हत्या हुए लड़के के घर से करीब 2 किलो मीटर दूर खेतो मे लाश मिली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटरों को पकड़ लिया. पूछताछ में बदमाशों ने सारे राज खोले और आरोपी महिला को पकड़ लिया.

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी मामले में महिला और सुपारी किलरों को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर के अनुसार आरोपी गीता लुहार की दो बेटियां हैं और इनकी शादी दो सगे भाइयों से हो चुकी है. जितेंद्र गीता का अकेला बेटा था. वो शराबी बन चूका था और रोजाना मां से मारपीट करता था. गीता उससे तंग हो गई थी. इसलिए उसने यह कदम उठाया.वो अपनी सारी प्रॉपर्टी अपनी बेटियों को देना चाहती थी.

ट्यूशन पढ़कर लौट रही 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, पीड़िता ने खाया जहर हुई मौत, मिला सुसाइड नोट