हरियाणा के जिला पानीपत में एक अजीबोगरिब ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने पानीपत के मतलौडा से पेट्रोल पंप संचालक का मौसा बनकर अपने 3 बैंक अकाउंट में 1.5 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिये. ठग ने बैंक अकाउंट में रुपयों की लेनदेन कर एवं अगले दिन लौटाने की बात कही थी. 1 लाख 50 हजार लेने के बाद 50 हजार रुपए की और मांग की तो पीड़ित ने मौसा से पूछा, तब ठगी की पोल खुली. पंप संचालक पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मतलौडा थाने में केस दर्ज कराया है.
जिला पानीपत मतलौडा निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मतलौडा में पेट्रोल पंप चलाते हैं. उनके मौसा चंद्रभान चैधरी पीजीआई चंडीगढ़ से चीफ सेनेटरी ऑफिसर पद से रिटायर्ड हैं. मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई और कॉल करने वाले खुद को उनका मौसा चंद्रभान बताया. उनके पास उनका नंबर कांटेक्ट लिस्ट सेव नहीं था, परंतु आवाज बिलकुल उनके जैसी ही लगी.
वहीं मौसा बनकर ठग बोला की उन्हें बैंक अकाउंट में रुपयों की फेरबदल की इमरजेंसी है और 1.5 लाख रुपए उनके 3 बैंक अकाउंट में डालने की बात कहकर अगले दिन लौटाने का वादा किया. उन्होंने ठग को मौसा मानकर 3 बैंक अकाउंट में कुल 1.5 लाख रुपऐ डाल दिये. ठग ने थोड़ी देर बार फिर से फोन किया और 50 हजार रुपयों की और मांग की.
इस बार उन्हें शक हुआ. उन्होंने अपने छोटे भाई से मौसा को फोन कराकर रुपए लेने के बारे में पूछा तो मौसा ने मना कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने तीनों अकाउंट नंबर समेत मतलौडा थाने में ठग के खिलाफ केस दर्ज कराया है.