The Chopal

पत्नी ने अपने भाई से करवाई पति की हत्या, पति आर्मी में था जवान

हरियाणा प्रदेश में क्राइम किस कदर तेजी से बढ़ रहा है आप आए दिन मिडिया के माध्यम से देखतें रहते है. अब जो मामला आया है वह जिले जींद के गांव सुरबरा में पारिवारिक कलह के चलते पत्नी व साले ने बीएसएफ जवान की बर्फ तोड़ने वाले सुए से वार कर हत्या कर दी. वारदात
   Follow Us On   follow Us on
पत्नी ने अपने भाई से करवाई पति की हत्या, पति आर्मी में था जवान

हरियाणा प्रदेश में क्राइम किस कदर तेजी से बढ़ रहा है आप आए दिन मिडिया के माध्यम से देखतें रहते है. अब जो मामला आया है वह जिले जींद के गांव सुरबरा में पारिवारिक कलह के चलते पत्नी व साले ने बीएसएफ जवान की बर्फ तोड़ने वाले सुए से वार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए. वहीं अब उचाना थाना पुलिस ने पत्नी,साले को नामजद करके 2 अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. उचाना थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

पत्नी ने अपने भाई से करवाई पति की हत्या, पति आर्मी में था जवानजानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार रात्रि की बताई जा रही है. बीएसएफ जवान संदीप के पिता नफे सिंह ने बताया कि उसके बेटे की शादी करीब 12 साल पहले प्रेम नगर जिला भिवानी की रहने वाली ऊषा के साथ हुई थी. फिलहाल संदीप की पोस्टिंग मिजोरम में थी. संदीप जब भी छुट्टी पर आता था तो उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे झगड़ती रहती थी. कई बार इन झगड़ों को लेकर पंचायतें भी हो चुकी थी. 28 मार्च को संदीप 1 महीने की छुट्टी पर घर आया था. सोमवार शाम को मियां बीवी के बीच फिर से झगड़ा होने पर ऊषा ने मायके से अपने भाई को बुला लिया था.

झगड़ा होने पर सोमवार देर रात ऊषा का भाई मंदीप अपने 2 साथियों के साथ वहां पहुंचा. मंदीप ने संदीप को बात करने के लिए गली में बुलाया. पीछे- पीछे संदीप की पत्नी उषा भी चली गई. संदीप जब गाड़ी के नजदीक पहुंचा तो सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वह अपने बेटे को छुड़ाने गया. इसी दौरान मंदीप ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से संदीप की छाती पर कई वार किए. इसके बाद मनदीप अपनी बहन उषा को लेकर वहां से भाग गया. वह पड़ोसियों की मदद से बेटे संदीप को नागरिक अस्पताल नरवाना लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उचाना थाना पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों के बयानों के आधार पर पत्नी उषा,साला मंदीप व अन्य 2 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं नफे सिंह ने बताया कि संदीप उसका इकलौता बेटा था. इसके चलते नौकरी लगने से पहले ही उसकी शादी कर दी थी. संदीप के 12 साल की बेटी हर्ष व 9 साल का बेटा मयंक है. आरोपित उसके बेटे की हत्या करने के बाद दोनों बच्चों को भी साथ ले गए.

किसानों ने भाजपा सांसद की गाड़ी को घेर किया हमला, माहौल बेहद तनावपूर्ण,