The Chopal

जमाबंदी नहीं दिखाने पर पटवारी से डीसी बोले -भाग यहां से ससपेंड करो इसको, निकम्मा आदमी नहीं चाहिए

The Chopal , Jind , Julana DC Said To The Patwari Suspend : हरियाणा के जिले जींद के कस्बे जुलाना के खेतों में भारी बरसात से भरे पानी का मुआयना करने निकले शुक्रवार को निकले डीसी नरेश नरवाल ने अधिकारियों के प्रति कड़े तेवर दिखाए. जब पटवारी के पास कोई रिकॉर्ड नहीं मिला तो उन्होंने
   Follow Us On   follow Us on
जमाबंदी नहीं दिखाने पर पटवारी से डीसी बोले -भाग यहां से ससपेंड करो इसको, निकम्मा आदमी नहीं चाहिए

The Chopal , Jind , Julana

DC Said To The Patwari Suspend : हरियाणा के जिले जींद के कस्बे जुलाना के खेतों में भारी बरसात से भरे पानी का मुआयना करने निकले शुक्रवार को निकले डीसी नरेश नरवाल ने अधिकारियों के प्रति कड़े तेवर दिखाए. जब पटवारी के पास कोई रिकॉर्ड नहीं मिला तो उन्होंने कहा, चल भाग जा यहां से, निलंबित करो इसको. ऐसा निकम्मा आदमी नहीं चाहिए
हम क्या यहां तमाशा करने आए हैं. किसी दूसरे को चार्ज दो. उन्होंने अधिकारियों को 30 सितंबर तक पानी निकासी के निर्देश दिए.

जुलाना इलाके में पिछले दिनों हुई भारी बरसात से खेतों में हुए जलभराव का निरिक्षण करने के लिए उपायुक्त नरेश नरवाल पहुंचे. उपायुक्त ने गांवों का दौरा किया. उपायुक्त ने अधिकारियों को पानी निकासी के लिए बिजली की व्यवस्था व निकासी कार्य को 30 सितंबर तक करने के निर्देश दिए. पौली गांव में ग्रामीणों ने डीसी से पानी की जल्द से जल्द निकासी की गुहार लगाई.

पटवारी को लगाई लताड़

डीसी (DC) ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया अगर अलग से ड्रेन खोदकर पानी निकालना पड़ेगा तो भी जल्द से जल्द पानी निकलवाया जाएगा. पौली गांव के पास खेतों में पहुंचे उपायुक्त नरेश नरवाल ने जब पटवारी से खेतों की जमाबंदी मांगी तो पटवारी के मौके पर जमाबंदी नहीं नहीं थी तो उपायुक्त ने पटवारी को लताड़ लगाई. उपायुक्त ने कहा कि आपको यह नहीं पता कि मौके पर जमाबंदी, गिरदावरी और खसरा होना चाहिए.

जमाबंदी नहीं दिखाने पर पटवारी से डीसी बोले -भाग यहां से ससपेंड करो इसको, निकम्मा आदमी नहीं चाहिएपता था डीसी आ रहें है तो रिकॉर्ड क्यों नहीं लाए

आपको पता था कि डीसी आ रहे हैं तो रिकॉर्ड क्यों नहीं लाए. हम क्या यहां तमाशा करने आए हैं. उपायुक्त ने तहसीलदार को भी कहा कि आपको मौके पर पहले पहुंचकर सभी दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए थी. उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया व रिकॉर्ड दूसरे को देने के आदेश दिए. वहीं उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितना जल्दी हो सके खेतों से पानी निकासी करें. पाइप लगाने हैं तो लगाएं जो भी समाधान हो पानी हर हालत में 30 सितंबर तक निकासी होनी चाहिए. DC Said To The Patwari Suspend

हरियाणा में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, पीएम ने लगाई मुहर, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

News Hub