हरियाणा से गुजरेगा दिल्ली-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर, 350 KM प्रति घंटा होगी ट्रैन स्पीड

The Chopal , Rewari
Delhi Ahmedabad High Speed Rail Corridor : दिल्ली- अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का खाका तैयार किया जा रहा है. इस कॉरिडोर को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को पर्यावरण और सामाजिक परामर्श विषय पर बैठक की. बता दें की हरियाणा के जिले रेवाड़ी ओर गुरुग्राम से यह कोरिडोर गुजरेगा.
886 किलोमीटर होगी लम्बाई
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पर्यावरण सलाहकार रिषभ सहगल ने बताया कि यह रेल कॉरिडोर दिल्ली अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित है. इसकी लंबाई 886 किलोमीटर हैै. यह ट्रैक रेवाड़ी-जयपुर हाईवे के साथ-साथ अहमदाबाद जाएगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद तक कुल 15 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें रेवाड़ी जिले में भी एक स्टेशन बनाया जाएगा. वहीं 4 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व गुजरात से होते हुए गुजरेगा. हरियाणा राज्य में इस परियोजना की कुल लंबाई 78.22 किलोमीटर होगी.
अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी
वहीं बैठक में बताया गया कि रेवाड़ी जिले में यह हाई स्पीड रेल कॉरिडोर लगभग 30 किलोमीटर दूरी में बनेगा, जो जिले के 28 गांवों से होता हुआ निकलेगा. हरियाणा प्रदेश में यह रेल कॉरिडोर 2 जिलों गुरुग्राम व रेवाड़ी से होकर गुुजरेगा. यह हाई स्पीड रेल कॉरिडोर मेट्रो की तरह ऐलिवेटेड होगा. इस पर चलने वाली रेल की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि औसतन गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
अधिकारीयों ने बताया की इस परियोजना के शुरू होने से दिल्ली से अहमदाबाद तक का सफर मात्र 3 से 4 घंटे में तय किया जा सकेगा. वहीं रेवाड़ी के आसपास के लोगों के लिए रोजगार भी उपलब्ध होंगे.
इस परियोजना से जहां एक ओर उद्योगों को पहले की अपेक्षा गति मिलेगी व यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने रेल कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिलाया. Delhi Ahmedabad High Speed Rail Corridor
बहन से बात करते करते भाई ने कर लिया सुसाइड, साल पहले SHO विष्णुदत्त बिश्नोई ने किया था सुसाइड