The Chopal

दिल्ली में ठगी की बड़ी घटना, महिला डॉक्टर से ऐसे ऑनलाइन ठगे 4.5 करोड़

   Follow Us On   follow Us on
दिल्ली में ठगी की बड़ी घटना, महिला डॉक्टर से ऐसे ऑनलाइन ठगे 4.5 करोड़

THE CHOPAL - भारत की राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ा साइबर क्राइम का हैरान करने वाला मामला सामने भी आया है, जहां बदमाशों ने 34 साल महिला डॉक्टर से 4.5 करोड़ रुपये ऐंठ भी लिए हैं। आपको बता दे की दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने अब FIR दर्ज कर जांच शुरू भी कर दी है। लुटेरों ने महिला को स्काइप कॉल की 
के जरिए लूट की इस पूरी वारदात को अंजाम भी दिया। 

ये भी पढ़ें - आगामी 48 घंटे राजस्थान के इन जिलों में पड़ेगी भंयकर गर्मी , मौसम विभाग का अलर्ट जारी 

पार्सल - 

आपको बता दे की महाराष्ट्र नारकोटिक्स डिपार्टमेंट' का अधिकारी के अनुसार कि उसके पास महिला का एक पार्सल भी है जिसे जब्त कर लिया गया है क्योंकि उसमें 'MDMA' ड्रग्स भी मिला है। पीड़िता के अनुसार पार्सल में उसका पासपोर्ट, बैंकिंग दस्तावेज़ और जूतों के अलावा 140 GM MDMA पाया भी गया था और यह पार्सल 21 APRIL को मुंबई से ताइवान के लिए महिला के ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए  से 25000 रुपये में बुक भी किया गया। जब डॉक्टर ने यह कहा कि उसे इस प्रकार  के किसी भी कूरियर के बारे में जानकारी भी नहीं है, जिसके बाद कॉलर ने उसे अंधेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के अनुसार कॉल कथित पुलिस अधिकारी के पास ट्रांसफर भी कर दी गई। 

खुद को सरकारी अधिकारी बता रहे थे बदमाश

पीड़िता के अनुसार'5 मई को, सुबह 10.39 बजे, मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल भी आया। कॉलर ने FedEx से होने का दावा किया और कहा कि मेरा पार्सल ज़ब्त भी कर लिया गया है और मुझे विवरण के लिए एक नंबर डायल करना होगा. मुझे यह बताया गया कि पार्सल में मेरा बैंकिंग दस्तावेज,पासपोर्ट, दो जोड़ी जूते, 140 ग्राम MDA और कपड़े भी हैं। 

News Hub