Delta Plus Variant Haryana : हरियाणा में ख़तरे की घंटी- डेल्टा प्लस वैरियंट का पहला मामला आया सामने,
The Chopal , Faridabad
Delta Plus Variant Haryana : हरियाणा के जिले फरीदाबाद में कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस का पहला मरीज सामने आया है. डेल्टा प्लस वैरिएंट से प्रभावित इस शख्स के बारे में ESIC ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने पुष्टि की है, परंतु जिला फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग अभी इस पर कुछ भी कहने से फिलहाल बच रहा है. नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के आने से जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ना भी जायज है.
जानकारी बता दें की डेल्टा वैरिएंट की पहचान के लिए ईएसआइसी अस्पताल की और से पिछले दिनों 175 लोगों के सैंपल लिए गए थे व अबतक इनमें से 1 मात्र ही पाजिटिव पाया गया है. इन सभी की ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग हुई थी. हरियाणा प्रदेश का यह पहला मामला है. इसके बाद पड़ोसी जिला गुरुग्राम, पलवल और रेवाड़ी का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. Delta Plus Variant Haryana
मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन को इस बाबत पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है और इसके साथ ही उचित प्रबंध करने को कहा है. पत्र के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की बढ़ती भीड़ खतरे की घंटी की तरह है. डेल्टा प्लस वैरिएंट को रोकने के लिए भीड़ पर नियंत्रण आवश्यक है. स्वास्थ्य विभाग अभी बोलने से बच रहा है. वह पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही अपना पक्ष देंगे.
