The Chopal

विभाग की लापरवाही: एक उपभोक्ता को भेजा 47 लाख का बिजली बिल, परिवार को लगा सदमा,

कई बार विभागों की लापरवाही से इंसान एक समय के लिए परेशानी में आ जाता है. ऐसा ही एक हरियाणा प्रदेश के जिला रोहतक में बिजली निगम की भारी लापरवाही सामने आई है. बता दें की बिजली निगम ने एक उपभोक्ता को इतना बिजली बिल भेज दिया कि उनका पूरा परिवार बिल देख कर सदमे
   Follow Us On   follow Us on
विभाग की लापरवाही: एक उपभोक्ता को भेजा 47 लाख का बिजली बिल, परिवार को लगा सदमा,

कई बार विभागों की लापरवाही से इंसान एक समय के लिए परेशानी में आ जाता है. ऐसा ही एक हरियाणा प्रदेश के जिला रोहतक में बिजली निगम की भारी लापरवाही सामने आई है. बता दें की बिजली निगम ने एक उपभोक्ता को इतना बिजली बिल भेज दिया कि उनका पूरा परिवार बिल देख कर सदमे में आ गया है. जानकारी के मुताबिक निगम ने एक लकड़ी आरा मशीन उपभोक्ता का 1 माह का बिजली का बिल 47 लाख 74 हजार 938 रुपये का बिजली का बिल भेजा है. सुरेंद्र सिंह, एसडीओ-3 के बताया की कंप्यूटर में गलती के कारण बिल गलत बन जाते हैं,

विभाग की लापरवाही: एक उपभोक्ता को भेजा 47 लाख का बिजली बिल, परिवार को लगा सदमा,वहीं अब विभाग का कहना है की गलत बिल को ठीक कर दिया जाएगा. उपभोक्ता से खपत बिजली अनुसार यूनिट रिकॉर्ड के वास्तविक बिल राशि ही करवाया जाएगा. तो वहीं दूसरी तरफ अब उपभोक्ता ने बिजली निगम में चक्कर काट रहा है, परंतु कोई उसको सुनने तक तैयार नहीं है. गांव किलोई निवासी नरेश कुमार ने बताया कि रोहतक स्थित जींद बाईपास पर आरा मशीन लगा रखी है. सब डिवीजन नंबर तीन से कनेक्शन ले रखा है. बिजली निगम ने उनके घर का 1 महीने का 47 लाख 74 हजार 938 रुपये का बिल भेज दिया है. उपभोक्ता बृहस्पतिवार को विद्युत निगम दफ़्तर में पहुंचा और अधिकारियों को शिकायत की,

इस पर बिजली निगम अधिकारियों ने बिजली बिल की जांच करते हुए बिल में तकनिकी गलती होने की बात कहते हुए इसे ठीक करने का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने उसे एक माह में हुई वास्तविक बिजली खपत की एवज में हजार रुपये के बिजली बिल राशि बताई. नरेश कुमार ने बताया कि पिछले महीने ही उन्होंने बिजली का बिल भरा था, परंतु इस बार इतना ज्यादा बिल देखकर वो बहुत ज्यादा परेशान हैं. कई बार बिजली निगम के चक्कर लगा चुके हैं, परंतु कोई अधिकारी बिल को ठीक करने के लिए अभी तक तैयार नहीं है,

News Hub