सरकारी नौकरी वाला पति नहीं पसंद था तो कर ली आत्महत्या, जानिए मामला
बिहार राज्य की राजधानी पटना में एक नवविवाहित युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह युवती का शव उसके कमरे में पंखे से लटकता मिला. ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. आश्चर्य की बात है कि इस युवती की शादी को अभी 1 महीना भी नहीं हुआ था. ससुराल वालों ने युवती की खुदकुशी के पीछे जो वजह बताई है, वह हैरान करने वाली है.
ससुराल वालों का दावा है कि कोयरी टोला स्थित अशोक अपार्टमेंट के फ्लैट 301 में किराये पर रहने वाले बैंक कर्मी की नवविवाहिता पत्नी लता कुमारी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि भागलपुर के अकबर नगर निवासी लता के परिवार को सूचना दे दी गई है.
चंद्रदेव दास ने बताया कि हेमंत खगड़िया स्थित परबत्ता गांव गया था. गुरुवार की रात बहू ने साथ खाना खाया. हंसते-मुस्कराते वह अपने कमरे सोने चली गई. शुक्रवार की सुबह 5 बजकर 30 मिनट के आसपास उसे पत्नी उठाने गई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा तोड़ गया तो पंखे से शव लटका था.
