10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स कस लें अपनी कमर , 24 मार्च से आरम्भ होंगी इनकी परीक्षा
Mar 9, 2022, 10:10 IST

शिक्षा| उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की तारीख को लेकर स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है और यह घोषणा हुई है कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से शुरू होंगी। इस बात की जानकारी यूपीएमएसपी की ओर से प्राप्त हुई है वही यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा सूची का विस्तृत विवरण प्रस्तुत है।
यूपीएमएसपी के निदेशक विनय कुमार पांडेय के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से आरम्भ होगी ओर 10 वीं की परीक्षा 6 अप्रैल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी। परीक्षा का पूरा टाइम टेबल प्राप्त करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप परीक्षा के विषय मे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में करवाई जाएगी। परीक्षा की पहली पारी सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक रहेगी। इस वर्ष कुल 51,92,689 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है। इनमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के हैं और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट यानी कक्षा 12वीं के हैं।