अब इंजीनियरिंग छात्रों के लिए आवश्यक हुई पर्यावरण की पढ़ाई
Mar 5, 2022, 09:59 IST

Education| भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ओर से फैसला आया है कि अब देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को पर्यावरण की पढ़ाई करना आवश्यक होगा। यह निर्णय एआईसीटीई ने 2020 में बने पर्यावरण नीति के आधार पर लिया है। इस नीति को मुख्य रूप से आईआईटी, पर्यावरण व वन विभाग के विशेषज्ञों की समिति ने तैयार किया है।
इस समिति के अंतर्गत यह कहा गया कि इस नीति के तहत अब इंजीनियरिंग के छात्रों को पर्यावरण की पढ़ाई करना जरूरी होगी। इसके साथ ही छात्रों को इंटर्नशिप भी करवाई जाएगी और उन्हें गांव में जाकर किसानों की समस्या को समझना होगा व उनकी आय को दोगुनी करने व उनकी तकनीकी के माध्यम से उनकी समस्या को सलझाने के उपाय खोजने होंगे।
एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे ने इस संदर्भ में राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा, नई शिक्षा नीति के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए पर्यावरण की पढ़ाई अनिवार्य करनी होगी। इसके साथ ही संस्थानो को पर्यावरण शिक्षा के संदर्भ में नियम लागू करने होंगे। संस्थाओं को अपनी वार्षिक रिपोर्ट के साथ-साथ पर्यावरण नीति और उससे जुड़े कार्यों का ब्योरा भी वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी होगा। वही जो संस्थान इन नियमों का उल्लंघन करेगा उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी ।