The Chopal

Interview Question: कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?

आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं.
   Follow Us On   follow Us on
Interview Question

The Chopal: तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

सवालः एक ही मां से एक समय में दो लड़के पैदा हुए मगर वो जुड़वा नहीं हैं क्यों?
जवाबः क्योंकि तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए जिनमें एक लड़की थी. इस लिए दोनों लड़के जुड़वा नहीं कहलाए जाएंगे.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त मिलती मगर है मगर तीसरी बार नहीं?
जवाबः दांत

सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पो

सवालः प्रथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है.

सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक

सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला

सवालः अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले कि दो ट्रेनें आपस में लड़ गई हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगे?
जवाबः सबसे पहले ये पता किया जाएगा कि जिन दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हुई है वो मालगाड़ी हैं या सवारी गाड़ी. उसके बाद उसी हिसाब से फैसला लिया जाएगा.

सवालः वो कौन सा जीव है जो 03 साल तक सोता है?
जवाबः घोंघा

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी गर्दन उठाकर आसमान नहीं देख सकता?
जवाबः सूअर

सवालः कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाबः भूटान

(नोट : ये पोस्ट इंटरनेट पर मिली जानकारियों पर आधारित है)

News Hub