Interview Question: मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?

आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.
सवालः वो कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाबः पसीना
सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.
सवालः कंप्यूटर और कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः कंप्यूटर को संगणक और कैलकुलेटर को गणक कहते हैं.
सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर
सवाल : ऐस कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब : मधुमक्खी
सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाली पानी किस देश में है?
जवाब : ब्राजील
सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
जवाब : चींटी
सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक
सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला
सवाल : अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो वो क्या है?
जवाब : मां
सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड
सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का
सवालः माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दिया सलाई
सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार
सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में
सवालः 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाबः तात्याटोपे
सवालः भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाबः बर्मा के रंगून में
सवालः वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध
सवालः पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः शिलातैल
सवालः भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जवाबः जयपुर
सवालः मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः होमोसेपियन्स