GK Question: देश के किस शहर को "पीतल नगरी" के नाम से जाना जाता है?

GK Questions : जनरल नॉलेज के प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. कई बार जनरल नॉलेज के प्रश्न इंटरव्यू राउंड में भी कई बार पूछ लिए जाते हैं. ये प्रश्न ऐसी चीजों पर आधारित होते हैं कि उम्मीदवार फंस जाते हैं. इसलिए जनरल नॉलेज की तैयारी सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए बेहद जरूरी है. सभी को जनरल नॉलेज पर अच्छी तरह फोकस करना चाहिए. लेकिन जिसकी जनरल नॉलेज शानदार होती है वो यह परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज ऐसे ही कुछ सवाल के जवाब हम आपको बताएंगे.आइए जानते हैं इस लेख में GK के कुछ जरूरी और दिलचस्प सवाल और उनके जवाब-
Question 1 - काजीरंगा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
(क) असम
(ख) कर्नाटक
(ग) मध्य प्रदेश
(घ) ओडिशा
जवाब 1 - (क) असम
- बता दे कि काजीरंगा नेशनल पार्क भारत के असम राज्य के गोलाघाट और नागांव जिले में स्थित है. यह दुनिया का एक ऐसा नेशनल पार्क है, जो एक सींग वाले गैंडों की सबसे अधिक आबादी (दो-तिहाई) के लिए भी प्रसिद्ध है.
Question 2 - निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद देश के प्रधानमंत्री से संबंधित है?
(क) अनुच्छेद 81
(ख) अनुच्छेद 117
(ग) अनुच्छेद 74
(घ) अनुच्छेद 60
जवाब 2 - (ग) अनुच्छेद 74
- देश के संविधान के अनुच्छेद 74 में कहा गया है कि राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक मंत्रिपरिषद भी होगी, जो अपने कार्यों के प्रयोग में ऐसी सलाह के अनुसार ही कार्य करेगी.
Question 3 - भारत के किस शहर को "चटोरों का शहर" कहा जाता है?
(क) अहमदाबाद
(ख) इंदौर
(ग) नई दिल्ली
(घ) सूरत
जवाब 3 - (ख) इंदौर
- भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर को "चटोरों का शहर" भी कहा जाता है. यहां का स्ट्रीट फूड पूरे भारत में काफी फेमस भी है. इसके अलावा इंदौर के 'पोहे' का रुतबा भी दुनियाभर में फैला हुआ है. और पहली बार इंदौर आने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स हो, जो "इंदौरी पोहे" का स्वाद ना लेता हो.
Question 4 - निम्नलिखित में से देश के किस शहर को "पीतल नगरी" के नाम से जाना जाता है?
(क) कानपुर
(ख) चंडीगढ़
(ग) जबलपुर
(घ) मुरादाबाद
जवाब 4 - (घ) मुरादाबाद
- पीतल नगरी या बर्तनों का शहर के नाम से उत्तर प्रदेश राज्य के "मुरादाबाद" शहर को जाना जाता है. मुरादाबाद पीतल हस्तशिल्प के निर्यात के लिए भी काफी प्रसिद्ध भी है. रामगंगा नदी के तट पर स्थित मुरादाबाद पीतल पर की गई हस्तशिल्प के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.
Question 5 - निम्नलिखित में से किस शहर को तालों का शहर कहा जाता है?
(क) श्रीनगर
(ख) अलीगढ़
(ग) शिमला
(घ) जामनगर
जवाब 4 - (ख) अलीगढ़
- उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ शहर को तालों का शहर भी कहा जाता है. करीब 130 सालों पहले जॉनसंस एंड कम्पनी ने अलीगढ़ में तालों का निर्माण कार्य शुरू किया था और आज देश के हर हिस्से में यहां के तालों की धाक है.