Ellenabad By Election : ऐलनाबाद उपचुनाव की सियासी चर्चाएं तेज, सितम्बर तक चुनाव संभावित

The Chopal , Ellenabad (SIRSA) Ellenabad By Election : महामारी की रफ़्तार कम अब बिलकुल कम हो चुकी है. इसी के साथ ही हरियाणा में चुनावी चर्चाएं तेज हो रही है. बता दें की हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जाने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. सूत्रों की माने तो हल्का
   Follow Us On   follow Us on
Ellenabad By Election : ऐलनाबाद उपचुनाव की सियासी चर्चाएं तेज, सितम्बर तक चुनाव संभावित

The Chopal , Ellenabad (SIRSA)

Ellenabad By Election : महामारी की रफ़्तार कम अब बिलकुल कम हो चुकी है. इसी के साथ ही हरियाणा में चुनावी चर्चाएं तेज हो रही है. बता दें की हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जाने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. सूत्रों की माने तो हल्का ऐलनाबाद का उपचुनाव इसी वर्ष सितम्बर महीने तक करवाए जाने की संभावनाएं हैं.

Ellenabad By Election : ऐलनाबाद उपचुनाव की सियासी चर्चाएं तेज, सितम्बर तक चुनाव संभावित
ऐलनाबाद उपचुनाव चर्चाएं तेज, सांकेतिक तस्वीर

जानकारी बता दें कि इसी साल 27 जनवरी को अभय सिंह चौटाला ने 3 कृषि कानूनों के विरोध में विधायक पद से अपना इस्तीफा दे दिया था और उसी दिन विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इसे स्वीकार करते हुए हल्का ऐलनाबाद सीट को खाली घोषित कर दिया था.

एक जानकारी से अवगत करा दें की नियमों के अनुसार किसी भी सीट पर 6 महिने की अवधि में उपचुनाव करवाना जरूरी होता है, मगर अप्रैल महीने में कोरोना के चलते इस वर्ष 6 मई को भारतीय चुनाव आयोग ने ऐलनाबाद सहित देश में आठ जगहों पर होने वाले उपचुनावों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. लेकिन अब महामारी की रफ़्तार कम हुई है और परिस्थितियां सामान्य होने लगी हैं, ऐसे में हल्का ऐलनाबाद में इसी साल सितम्बर महीने तक उपचुनाव होने की संभावना बढ़ गई है. haryana by election 2021

हरियाणा के नेताओं की ऐलनाबाद बढ़ेगी सक्रियता,

ऐलनाबाद अभय चौटाला के किसानों के समर्थन और काले क़ानूनों के विरोध में इस्तीफा देते ही सीट खाली होने पर राजनेताओं की सक्रियता भी इस इलाके में तेज हो गई थी. साथ ही अभय चौटाला ने ऐलनाबाद में किसान महापंचायत का आयोजन करके चुनावी शंखनाद कर दिया था एवं उन्होंने ऐलनाबाद हलके के गांवों में जनसम्पर्क अभियान भी चलाया. इसी प्रकार से कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी 2 दिनों में हल्का ऐलनाबाद के 20 से अधिक गांवों में सभाएं की थी. Ellenabad By Election

वहीं राजधानी चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी ऐलनाबाद के जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे ऐलनाबाद सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूरा फीडबैक हासिल किया. इसी तरह से जजपा संरक्षक अजय चौटाला ने भी सिरसा स्थित अपने निवास स्थान पर कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक की थी…

मगर चुनाव आयोग द्वारा इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को कोरोना की वजह से अनिश्चतकाल के लिए स्थगित किए जाने के बाद तमाम चुनावी चर्चाएं भी थम गई थी. लेकिन अब महामारी की लहर कम हो गई है और चुनाव को लेकर अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है. ऐसे में एक बार फिर से ऐलनाबाद में नेताओं की सक्रियता तेज हो सकती है. Ellenabad By Election

पढ़िए ऐलनाबाद राजनीति का अतीत,

जाट बाहुल्य सिरसा के हल्का ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र साल 1967 से लेकर 1972 सामान्य जबकि 1977 से 2005 तक आरक्षित रहा. 2008 के परिसीमन के बाद यह हलका फिर से सामान्य हो गया. यहां पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 सामान्य लेकिन 2 उपचुनाव हुए हैं. आजतक कुल 15 चुनावों में से 11 बार चौधरी देवीलाल व चौटाला समर्थक नेता ही जीत दर्ज करते रहे हैं…

जबकि 3 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं एक बार विशाल हरियाणा पार्टी को जीत मिली. साल 1970 में हुए उपचुनाव में ओमप्रकाश चौटाला विजयी हुए व 2010 के उपचुनाव में अभय चौटाला विधायक निर्वाचित हुए. इसके बाद अभय सिंह 2014 और 2019 के चुनाव में यहां से लगातार विधायक चुने गए.

बच्चों को नहर किनारे खड़ा कर मां-बाप ने लगाई छलांग, लोग बचाव में कूदे