जमानत जब्त होने के डर की वजह से ऐलनाबाद उपचुनाव नहीं करवा रही सरकार : ओपी चौटाला

The Chopal , Haryana
Ellenabad By Election Op Chautala Statement : हरियाणा प्रदेश के पूर्व सीएम व इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि सरकार ऐलनाबाद उपचुनाव से घबराई हुई है. सरकार को जमानत जब्त होने का डर सता रहा है.
6 महीने में चुनाव कराना होता है
उन्होंने कहा कि किसी भी सीट के खाली होने पर 6 महीने में चुनाव करवाना होता है, परंतु यह डरी हुई सरकार ऐलनाबाद सीट पर चुनाव को टाल रही है. जिस दिन भी चुनाव होगा, उस दिन सरकार की लोकप्रियता सबके सामने आ जाएगी. क्योंकि इस सीट पर इनैलो के उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी. वह यहां नई अनाज मंडी में कार्यकर्त्ता मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों में भगदड़ मचना तय है, क्योंकि सरकार अल्पमत में आ जाएगी और मध्यावधि चुनाव होंगे.
किसान नहीं करेंगे माफ़
ओपी चौटाला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से किसान हितों के खिलाफ जाकर कृषि कानून बनाने का काम किया है, इसके लिए उसे कभी भी माफ नहीं किया जा सकता. इसलिए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के विकल्प के रूप में तीसरे मोर्चा के गठन को लेकर प्रयास शुरू किया है और जल्द ही इसका गठन होगा. ellenabad by election op chautala statement