The Chopal

जिले सिरसा में सुनसान घर देख अंदर घुसे चोर, फिर पता चला डीएसपी की है कोठी

The Chopal , Haryana Ellenabad News : हरियाणा के जिले सिरसा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बता दें की यहां चोरों के साथ ही बात उलटी पड़ गई. जिस कोठी में चोरी करने के इरादे से घुसे वह डीएसपी की निकली. कोठी के रसोइये ने उन्हें देख लिया बता वीरवार रात को नशे
   Follow Us On   follow Us on
जिले सिरसा में सुनसान घर देख अंदर घुसे चोर, फिर पता चला डीएसपी की है कोठी

The Chopal , Haryana 

Ellenabad News : हरियाणा के जिले सिरसा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बता दें की यहां चोरों के साथ ही बात उलटी पड़ गई. जिस कोठी में चोरी करने के इरादे से घुसे वह डीएसपी की निकली.

कोठी के रसोइये ने उन्हें देख लिया

बता वीरवार रात को नशे में धुत 2 युवक पुरानी तहसील रोड स्थित एक बड़ी सी कोठी में घुस गए. अरमान थे कि वहां मोटा माल हाथ लगेगा, परंतु इसी दौरान कोठी के रसोइये ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद एक युवक मौके से भाग निकला. जबकि एक युवक को काबू कर लिया. बाद में युवक को मालूम हुआ कि जिस कोठी में वह घुसा था वह डीएसपी (DSP) ऐलनाबाद की है, अब युवक को पछतावा हो रहा है. आरोपित व उसके साथी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में अभियोग दर्ज किया गया है.

जिले सिरसा में सुनसान घर देख अंदर घुसे चोर, फिर पता चला डीएसपी की है कोठी
सांकेतिक तस्वीर

मिली जानकारी मुताबिक डीएसपी (DSP) ऐलनाबाद जगत सिंह मोर की सरकारी कोठी पर रात करीब समय 8 से 9 बजे के आसपास 2 युवक दीवार फांद कर अंदर घुस गए. सुनसान रोड पर बंद कोठी को देखकर दोनों युवक दीवार फांद कर अंदर घुस गए. इसी दौरान रसोई के अंदर खाना बना रहे रसोइये दिलबाग सिंह निवासी प्रीतनगर ने जब आवाज सुनी तो वह बाहर आ गया. उसने देखा कि 2 युवक अंदर घुसे हुए है, जब उसने आवाज लगाई तो एक युवक तो वापस दीवार फांद कर भाग गया जबकि दूसरे युवक को उसने काबू कर लिया। आरोपित युवक की पहचान जिले भिवानी के खरककलां निवासी दीपक के रूप में हुई.

आरोपित सिरसा जिले के गांव नुहियांवाली में विवाहित है. दिहाड़ी मजदूरी करता है। नशे की हालात में युवक कोठी में घुस गया. इस मामले की जांच कर रहे बस अड्डा चौकी के एएसआइ रतन सिंह ने बताया कि आरोपित नशेड़ी प्रवृति का है व नशे की हालात में ही वह और उसका साथी कोठी में घुस गए. उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है. आरोपित व उसके खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया है. Ellenabad News

CBSE Class 12th Result 2021 : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कैसे करें चैक जानिए

News Hub