Akshara Sing Dance: पावर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल, फैंस देखकर हुए दीवाने

Bhojpuri song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को बड़े पर्दे पर कौन नहीं देखना चाहता. इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब हो जाते हैं. पिछले कुछ सालों से इस जोड़ी के रिलीज हुए गाने फैंस आज भी बड़े चाव के साथ सुनते रहते हैं. इस जोड़ी ने कई गानों में बड़े ही कमाल का शानदार काम किया है. अभी के समय में पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. इस गाने में दोनों खेतों के बीचों बीच जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
अलग अंदाज में रोमांस
अक्षरा सिंह और पवन सिंह का एक पुराना गीत जमकर लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने में इस जोड़ी का अंदाज बेहद ही अलग है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के इस गाने के बोल 'हमरा जरी के' हैं. ऊपर से गिरते हुए झरने के पानी के बीच ये जोड़ी खूब रोमांस कर रही है. इन दोनों का यह अलग अंदाज फैंस को पसंद आया है. जिसके चलते यह गाना पुराना होने के बावजूद भी आज के समय लगातार सुना जा रहा है.
लाखों लोग देख चुके
वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ यह गाना करीब 7 साल पहले रिलीज किया गया था. तभी से लेकर आज तक इसको लाखों लोग देख चुके हैं. आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में जब भी पवन सिंह का कोई नया गाना आता है तो ऐसा कभी संभव नहीं कि वह हिट ना हो. बल्कि उनके ज्यादातर गाने फैंस द्वारा लगातार चुने जाते रहे हैं. फिलहाल जो गाना वायरल हो रहा है इसको पवन सिंह और इंदु सोनाली ने मिलकर गया है और इस गीत के बोल मनोज ने लिखें है और म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू का दिया हुआ है. गाने पर व्यूज आने का सिलसिला लगातार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.