Akshara Singh Song: रंगदार सईया को देखकर अक्षरा सिंह का धड़कने लगा दिल, फैंस बोले- धमाकेदार परफॉर्मेंस

   Follow Us On   follow Us on
Akshara Singh Song: रंगदार सईया को देखकर अक्षरा सिंह का धड़कने लगा दिल, फैंस बोले- धमाकेदार परफॉर्मेंस

Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह की खूबसूरती और उनकी सुरीली आवाज का हर कोई फैंस हो जाता है. जैसे ही यूट्यूब पर उनका कोई गाना आता है. वह कुछ ही देर में फैंस की जुबान पर चढ़ जाता है. 3:30 मिनट के इस गाने में अक्षरा सिंह साड़ी में जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है. भोजपुरी सिनेमा की पहुंच आज सिर्फ एक राज्य तक ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा भोजपुरी गानों को विदेशों में भी पसंद किया जाता है. भोजपुरी सिनेमा में कई फ़िल्में और गाने काफी हिट होते हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह का गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

अक्षरा सिंह ने साड़ी में किया डांस

सोशल मीडिया पर आए 3:30 मिनट के इस गाने में साड़ी पहनकर दबंग स्टाइल में दिख रही है. इस वीडियो में उनके साथ अंशुमान सिंह भी है जो उनके रंगदार सईयां बने हुए हैं. आपको बता दे कि इस भोजपुरी गाने को अक्षरा सिंह ने अकेले ही गया है. इसके अलावा इस जीत के बोल आशीष तिवारी और अर्जुन आदित्य ने लिखें हैं. इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल अक्षरा सिंह इंटरटेनमेंट में रिलीज किया है. सिर्फ दो सप्ताह के समय में इस गाने पर अब तक चार लाख 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

थोड़ी ही समय में मिले लाखों व्यूज

सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए अक्षरा सिंह के इस गाने को शुरुआती समय में लाखों की संख्या में भी उसे मिले हैं. अक्षरा सिंह की तारीफ में फैंस द्वारा कई सारे कमेंट भी किया जा रहे हैं. उनकी सुरीली आवाज को सुनकर हर कोई अक्षरा सिंह को बिहार की शेरनी बता रहा है.