The Chopal

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी का घाघरा और चोली में कमरतोड़ डांस, बूढ़े भी खो बैठे होश

   Follow Us On   follow Us on
Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी का घाघरा और चोली में कमरतोड़ डांस, बूढ़े भी खो बैठे होश

Haryanvi Song Dance: देश के कोने-कोने में आज गोरी नागोरी को चाहने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है. सपना चौधरी की लोकप्रियता के बाद गोरी नागोरी का भी बड़ा नाम है. गोरी नागोरी की खूबसूरती से उनके फैंस दीवानी बन जाते हैं. गोरी नागोरी ने अपनी काबिलियत और लोकप्रियता से बिग बॉस तक का सफर तय किया है. दिन प्रतिदिन उनके सोशल मिडिया या अन्य किसी यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर नए-नए गीत रिलीज होते रहते हैं. उनके गीतों को सुनने वालों और डांस देखने वालों की बड़ी लंबी लिस्ट है. रोजाना गोरी नागोरी का रुतबा बढ़ने का कारण उनका बेहतरीन डांस है. गोरी नागोरी जैसा डांस हरियाणवी इंडस्ट्री में कोई नहीं कर सकता. यह बात हमेशा ही उनके फैंस कहते हैं. 

जोगी गीत पर लगाए ठुमके 

गोरी नागोरी के डांस को देखने पहुंचे हुए लोगों में उनके प्रति दीवानगी छा जाती है. आजकल गोरी नागोरी का एक ओल्ड डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह घाघरा और चोली पहनकर हरियाणवी गीत 'जोगी' पर जोरदार ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में गोरी नागोरी का डांस तहलका मचा रहा है. गोरी नागोरी का यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन उनके डांस के साथ-साथ एक्सप्रेशन जो दर्शकों को बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर कर देते हैं. हमेशा ही स्टेज परफॉर्मेंस और गानों में गोरी नागोरी की स्माइल और उनकी खूबसूरती बेमिसाल है.

क्यों वायरल होती है गोरी नागोरी की वीडियो

क्यूट स्माइल : गोरी नागोरी की स्माइल बेहद ही क्यूट है जो दर्शन बार-बार देखते हैं.

बिग बॉस तक का सफर: गोरी नागोरी ने अपनी पापुलैरिटी के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है और उनकी एंट्री बिग बॉस तक हुई है. 

हर कोई फैंस: गोरी नागोरी का डांस के बुद्ध और जवान हर कोई फैन है. सभी उनका डांस काफी पसंद करते हैं.

क्यूट लग रही गोरी नागोरी

गोरी नागोरी इस वीडियो में घाघरा और चोली डांस करती हुई क्यूट लग रही है. उनकी लोकप्रियता का इस बात से अंदाजा हो जाता है कि इस वीडियो पर उनको 9.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. और यह सिलसिला अभी थमा नहीं है यह अब भी जारी है. जब भी कोई उनका नया गाना रिलीज होता है तो उनके फैंस इस गीत को मिनट में ट्रेडिंग लिस्ट में पहुंचा देते हैं. गोरी नागोरी का डांस देखने के लिए पब्लिक दूर-दूर से अपने वाहनों पर सवार होकर पहुंचती है. उनके कई शो हरियाणा और राजस्थान में आयोजित होते रहते हैं.