Haryanvi Dance: कोमल ने काले सूट में लचकाया गोरा बदन, स्टेज लगा हिलने
Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री में आजकल कई डांसरों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से धूम मचा रखी है। हालांकि ज्यादातर लोग सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के नाम से परिचित हैं, लेकिन कोमल चौधरी भी लाखों लोगों की पसंद बनी हुई है। कोमल चौधरी का दिलकश अंदाज और उसके धुआंधार ठुमके देखकर हर किसी का दिल मचल जाता है।
उनके नये और पुराने डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। आजकल भी उनका एक डांस (Komal Choudhary dance video) वीडियो यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस डांस वीडियो में स्टेज पर कोमल चौधरी हरियाणवी गाने (haryanvi songs) ‘रात मेरे ढिंचक लग गए’ पर कमा झुकाकर जोरदार लटके झटके लगाती नजर आ रही है।
काले सूट में चमक रहा गोरा बदन
कोमल चौधरी स्टेज पर कमर झुकाकर जोरदार लटके झटके लगा रही है। इस वीडियो में जहां कोमल चौधरी (Komal Chaudhary Viral Dace Video) धुआंधार ठुमकों से लोगों को दीवाना बना रही है, वहीं काले रंग के सूट में चमकता उसका गोरा बदन फैंस के दिलों में आग लगा रहा है। इसके साथ ही डांस के दौरान कोमल चौधरी ने नैनों के नॉटी इशारों (Komal Chaudhary Dance) से दर्शकों को बहुत ज्यादा इंप्रेस कर दिया।
स्टेज पर बैठे दर्शकों के साथ की मस्ती
कोमल चौधरी ने स्टेज पर घूंघट निकाल बहुत ही मनमोहक तरीके से अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की। उसके बाद जब कोमल चौधरी ने धुआंधार ठुमकों की बरसात की तो दर्शकों की सीटियां और तालियां बजनी शुरू हो गई। कोमल चौधरी ने ताबड़तोड़ ठुमकों से जहां स्टेज को हिला दिया, वहीं स्टेज पर बैठे लोगों के साथ भी बहुत मस्ती की। कोमल चौधरी की इस मस्तानी अदा को देखकर दर्शकों ने उन पर नोटों की भी बारिश कर दी।