Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी ने देसी अदाओं संग घुमाई कमर, दर्शकों का लुटा दिल

Haryanvi Song: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की दुनिया में मुस्कान बेबी का भी नाम शामिल हो गया है. मुस्कान बेबी अपने बेहतरीन डांस (Haryanvi Dance Video) के जरिए फैंस के दिलों पर कहर ढा देती है. फैंस जब भी मुस्कान बेबी को स्टेज पर पहुंचते देखते हैं तो उनमें एक अलग तरह का उत्साह नजर आता है. आजकल मुस्कान बेबी का एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इसमें मुस्कान बेबी लाल रंग के पहनावे में डांस कर फैंस का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है.
पलवल में किया ताबड़तोड़ डांस
मुस्कान बेबी ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बना ली है. उनकी डांस करते हुए एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेताब रहते हैं. आजकल उनका एक वीडियो जो हरियाणा के पलवल जिले में एक शो का है इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. हरियाणवी गाने 'छाती पर लिपटकर मर जाऊंगी' पर मुस्कान बेबी ताबड़तोड़ डांस करती हुई दिखाई पड़ रही है.
अदाओं का फैंस पर छाया जलवा
हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी के अनेक जगह कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. जब भी वह स्टेज पर आती है तो फैंस दीवानें बन जाते हैं. मुस्कान बेबी का झन्नाटेदार डांस देखकर हर किसी फैंस के मुंह से उनके लिए तारीफ ही निकलती है. स्टेज पर उनको डांस करता हुआ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. आजकल के दिनों में मुस्कान बेबी ने इस डांस वीडियो में तहलका मचा दिया है. इस डांस वीडियो को देखने वालों की तादाद लाखों तक पहुंच चुकी है.
तेजी से बढ़ी फैन फॉलोइंग
मुस्कान बेबी के तेजी से वायरस होते डांस वीडियो के चलते उनकी फैन फॉलोइंग में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है. मुस्कान बेबी स्टेज पर डांस करते समय अच्छे-अच्छे डांसरों को भी कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई पड़ती है. मुस्कान बेबी को स्टेज पर डांस करते हुए देखा फैंस भी झूमने शुरू हो जाते हैं. कार्यक्रम को देखने पहुंचने वाले लोगों में उनकी देसी अदाओं पर काफी फैंस फिदा हो जाते हैं.