अब नहीं रुकेगा पुष्पा भाऊ... मेकर्स ने लगाया अब ये जुगाड, नहीं थमेगा Pushpa-2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Pushpa 2 Box Office Collection: आज से 47 दिन पहले रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फिल्म आए दिन नई-नई रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब मार्क्स ने एक और जुगाड़ लगाया है. जिससे कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
   Follow Us On   follow Us on
अब नहीं रुकेगा पुष्पा भाऊ... मेकर्स ने लगाया अब ये जुगाड, नहीं थमेगा Pushpa-2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Pushpa: The Rule - Part 2 Box Office Collection: पुष्पा-2 फिल्म को सिनेमाघर में आए 47 दिनों का समय हो चुका है. लेकिन आप भी यह फिल्म पीछे हटने का नाम नहीं ले रही. फिल्म का जलवा कुछ इस कद्र बना हुआ है कि आए दिन नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. आप तो लोग भी कहने लगे हैं 'और कितना दौड़ेगा भाऊ' यह फिल्म इतना चलने के बाद भी अब तक बाहुबली-2 के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाई है. सुकुमार निर्देशित ये फिल्म साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा' की सीक्वल फिल्म है. यह बात तो सभी जानते थे कि यह फिल्म सीक्वल होगी. लेकिन सीक्वल होने के बावजूद भी इतनी शानदार निकलेगी और कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड को मिट्टी में मिलाकर रख देगी इस बात का किसी को अनुमान नहीं था. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा लगातार दौड़ रहा है और रुकने का नाम नहीं ले रहा.

कमाई में आएगा अब उछाल

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा-2 ने 47वें दिन 65 लाख रुपए की कमाई की है. इस फिल्म ने अब तक लगभग 1228.90 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. यह फिल्म अपने साथ में सोमवार को भी बाहुबली-2 के मुकाबले शानदार कमाई कर रही है. लेकिन अब कहां जा रहा है मेकर्स ने एक और अनोखा जुगाड़ लगाया है जिससे पुष्पा 2 की कमाई में ताबड़तोड़ उछाल आ सकता है. 17 जनवरी को फिल्म में 20 मिनट का फुटेज और जोड़ दिया है जिसके बाद इस फिल्म को देखने वालों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. कई मीडिया रिपोर्ट में है बताया गया है कि जोड़े हुए फुटेज के सीन काफी शानदार है.

बाहुबली-2 और दंगल के तोड़ सकती है रिकॉर्ड

अगर पुष्पा-2 और बाहुबली-2 के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो बाहुबली-2 वर्ल्डवाइड 1788.06 के आंकड़े तक पहुंच गई थी. और पुष्पा-2 अब तक 1735 करोड़ के करीब कमा चुकी है. पुष्पा-2 ने विदेश में लगभग 271 करोड़ रुपए के आसपास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. दंगल मूवी ने वर्ल्ड वाइड 2024 करोड रुपए का कारोबार किया था. पुष्पा 2 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा द राइज' का सेकंड पार्ट है जिसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. इसमें जो इस फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पाराज बनाकर चंदन की तस्करी कर रहे हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंडाना और फहाद फाजिल भी अहम रोल में है. फिल्म को लगभग 500 करोड रुपए के बजट में तैयार किया गया है.