'छम छम बाजे पायल' गीत पर RC Upadhyay ने स्टेज पर डांस से मचाया धमाल, फैंस बोले- गजब

   Follow Us On   follow Us on
'छम छम बाजे पायल' गीत पर RC Upadhyay ने स्टेज पर डांस से मचाया धमाल, फैंस बोले- गजब

RC Upadhyay Dance : आजकल सोशल मीडिया पर आरसी उपाध्याय के डांस की काफी चर्चा बनी रहती है. इनका कोई ना कोई वीडियो आए दिन धमाल मचाता रहता है. आरसी उपाध्याय की शानदार अदाओं को कार्यक्रम में पहुंची हुई भीड़ द्वारा काफी पसंद किया जाता है. आज के समय में हरियाणा के टॉप डांसर में इनका नाम बना हुआ है. कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचने वाला इनके लटकों-झटकों का दीवाना बन जाता है. आरसी उपाध्याय का नाम बच्चों से लेकर बूढ़ो तक की जुबान पर छाया रहता है. हाल के दिनों में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब गर्दा उड़ा रहा है. 

स्टेज पर लगे देसी ठुमके 

आरसी उपाध्याय ज्यादातर स्टेज प्रोग्राम में सूट ड्रेस पहनकर ही परफॉर्मेंस करती हुई नजर आती है. हर कोई इनके देसी ठुमकों का दीवाना बन चुका है. फिलहाल आरसी उपाध्याय 'छम छम पायल बाजे' गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. इस गीत में आरसी उपाध्याय की शानदार डांस स्टेप को देखकर हर कोई दीवाना हो रहा है. आपको बता दें की आरसी उपाध्याय की उम्र अभी तक केवल 26 साल है. इतनी कम उम्र में ही इन्होंने अपनी लाखों की फैन फॉलोइंग बना ली है.

 दिलकश डांस हो रहा वायरल 

आरसी उपाध्याय हरियाणा के जाने-माने डांसरों की लिस्ट में आती है. फिलहाल तो सोशल मीडिया पर इनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उसे गाने पर 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. आरसी उपाध्याय डांस कार्यक्रमों के अलावा रागनी कार्यक्रमों में भी नजर आती है. जब भी कोई इनको स्टेज पर परफॉर्मेंस करता हुआ देखा है. तो हर कोई जोश में आ जाता है. क्योंकि ये हरियाणा की बेहतरीन डांसर मानी जाती है.