The Chopal

Tu Cheej Lajwaab गाने पर सपना चौधरी के डांस ठुमको से बूढ़े भी हुए खुश, हिट हुआ Video

   Follow Us On   follow Us on
Tu Cheej Lajwaab गाने पर सपना चौधरी के डांस ठुमको से बूढ़े भी हुए खुश, हिट हुआ Video

Sapna Ka Dance: सपना चौधरी के जबरदस्त डांस को पसंद करने वालों की संख्या करोड़ों में है. डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं. इन दिनों सपना चौधरी का हरियाणवी गाना 'तू चीज लाजवाब' यूट्यब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को राजू पंजाबी ने गाया है. गाने में प्रदीप बूरा और सपना चौधरी के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है. गाने में सपना सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

देश-विदेश तक फेमस है सपना चौधरी

सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से भी जानते हैं। वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके लटके-झटके (Sapna Choudhary dance) सिर्फ हरियाणा तक ही नहीं बल्की देश-विदेश तक फेमस हैं। सपना चौधरी ने अपने डांस के माध्यम से करोड़ों लोगों का दीवाना बनाया है। उनके वीडियो खूब ट्रेंड (Sapna Choudhary viral) हो रहे हैं। उनके डांस शो का तो टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। 

हाल के दिनों में सोशल मीडिया (Sapna Choudhary social media) पर वायरल हो रहा वीडियो साल 2017 का है। इसमें सपना चौधरी तूं चीज लाजबाब (Tu Cheez Lajbab) गाने पर ठुमती दिख रही हैं। सपना चौधरी ने डांस में सिंपल क्रीम व ब्लैक रंग के सूट में काफी खूबसूरत अदाएं (Sapna Choudhary beauty) दिखाई हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। फोन से भी लोग सपना का वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि वे साथ में जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। सपना की अलहड़ मस्ती उनको दीवाना बना रही है। 

सपना के मस्त डांस से फैंस मस्ती में झूमे

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह हिट डांस है। इस डांस में सपना चौधरी की मस्ती देख फैंस भी मस्ती में झूमने लगे। सपना चौधरी की वह खूब तारीफ कर रहे हैं। उनके वीडियो को कमेंट्स से भर दिया है। दर्शकों की भीड़ से प्यार देख सपना (Sapna Choudhary latest video) में भी जोश आ रहा है और सपना और जोर से ठुमके (sapna dance) लगा रही हैं। उनके टाइट सूट में फीगर मटकाने के अंदाज ने लोगों को आकर्षित किया है।

News Hub