Sapna Choudhary ने तू चीज लाजवाब गीत पर 360 डिग्री घुमाई कमर, पब्लिक ने बजाई तालियां
Sapna Choudhary dance : हरियाणवी गानों की धुन ही ऐसी होती है जिसपे कोई भी नाचने लगता है. लेकिन यदि यह गाने सपना चौधरी का स्टेज शो प्रोग्राम हो और वहां बज रहे हो तब पब्लिक को यह खूब पसंद आता है. सपना चौधरी का कोई भी गाना सोशल मीडिया यूट्यूब या फेसबुक पर जहां भी देखने को मिलता है तो वह वीडियो मिनटों में वायरल हो जाता है. क्योंकि सपना आज के समय में सबसे लोकप्रिय अदाकारा है.
कई सालों पहले जब उन्होंने हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कदम रखा तब लोगों द्वारा काफी खरी खोटी सुनाई पड़ी थी. उनके लिए नाम कमाना कोई आसान काम नहीं था. लेकिन उन्होंने अपने शानदार डांस के दम पर काफी लोगों को अपना फैन बनाया. शुरुआती दिनों में आलोचनाओं का सामना करते हुए सपना चौधरी ने अपनी मेहनत जारी रखी. जिससे वह आए दिन लोकप्रिय होती गई. सपना चौधरी इतनी हसीन और क्यूट नजर आती है. उतना ही वह स्ट्रांग है क्योंकि उन्होंने मुश्किलों का सामना करके और मेहनत के दम पर लोकप्रियता हासिल की है.
बेहतर परफार्मेंस से किया डांस
उनकी लोकप्रियता आज इस कदर पहुंच चुकी है कि कोई भी गाना जो सोशल मीडिया पर आता है तो वह काफी लोगों की पसंद बन जाता है. सपना चौधरी के कई ऐसे वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है जिनको लोग बार-बार देखते हैं. ऐसे वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आए हुए हैं. जब भी स्टेज पर सपना चौधरी परफॉर्मेंस करने के लिए पहुंचती है तो उनके सामने बैठी पब्लिक टकटकी लगाए उनके प्रोग्राम को शुरू से अंत तक देखती है. सपना चौधरी का हसीन अंदाज किसी को भी दीवाना बना देता है.
फिल्म को लेकर चर्चा में सपना
कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट में पता चला फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी इन दिनों अपनी बायोपिक फिल्म मैडम सपना को लेकर चर्चा में है. इस बायोपिक फिल्म में उनकी मेहनत को करीबी से दिखाया जाएगा. जब शुरुआत में उन्होंने कम उम्र में घर चलाने के लिए स्टेज शो के प्रोग्राम करने शुरू किया और आगे चलकर इसी को करियर बनाया. वह लोकप्रियता के दम पर बिग बॉस में भी पहुंची.