Sapna Choudhary Video: 'झांझरिया' गीत पर सपना चौधरी ने किया ताबड़तोड़ डांस, नाचने लगे गांव के बूढ़े

Haryanvi Dance: सपना चौधरी डांसिंग क्वीन के नाम से जानी पहचानी जाती. इनके डांस की गजब अदाकारी देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है. इसमें कोई शक नहीं की सपना चौधरी हरियाणवी गीतों पर बेहतरीन डांस करती है और उनकी कातिल अदाओं का हर कोई फैन हो जाता है. आमतौर पर ही देखा जाता है कि इंटरनेट पर सपना चौधरी के वीडियो धूम मचाते हुए दिखाई पड़ते हैं. जब भी कोई नया गाना सोशल मीडिया पर आता है तो उसे देखने के लिए सपना के फैंस पर बेताब हो जाते हैं.
झांझरिया गीत पर सपना का गदर डांस
कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सपना चौधरी एक शो करने के लिए लाखों में फीस लेती है और किसी प्रोग्राम में दो या तीन घंटे की शिरकत करने के लिए तीन से चार लाख रुपए चार्ज करती है. सपना चौधरी की लोकप्रियता केवल हरियाणा तक ही सीमित नहीं रही बल्कि अन्य राज्यों, देश और विदेश तक पहुंच चुकी है. फिलहाल सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सपना चौधरी के फैंस हमेशा ही उनकी अदाओं को शुरुआत से लेकर अंत तक देखते हैं. जो गाना वायरल हो रहा है उसे हरियाणवी गीत के बोल 'झांझरिया' है. इस गीत को आप शुरुआत से लेकर अंत तक देखेंगे तो आप भी उनकी तारीफ करेंगे. यहां देखें वीडियो
डांस करते हुए लग रही हुस्न की परी
सपना चौधरी झांझरिया गीत पर डांस करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही है. साथ में उनका बेहतरीन डांस के चलते दर्शकों द्वारा यह गाना काफी पसंद किया. आपको बता दें कि सपना चौधरी का यह गाना कई साल पुराना है. लेकिन फैंस के लिए इस जीत की ताजगी आज भी बनी हुई है. ऐसे डांस वीडियो पर 57 मिलियन व्यूज सपना चौधरी के वीडियोज पर ही देखे जाते हैं. अक्सर ही डांस करते समय उनके दमदार स्टेप का हरियाणा राजस्थान के फैंस ही नहीं बल्कि विदेश तक भी कोई ना कोई दीवाना है.